ETV Bharat / state

लटकते बिजली के तार छूने से बस में उतरा करंट, चालक की मौत...खलासी बाल-बाल बचा - bus driver died

डूंगरपुर में बिजली के तारों के छूने से निजी ट्रेवेल्स की बस में करंट उतर आया जिसे चालक की मौत हो गई. हादसे में परिचालक ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई.

करंट से मौत , डूंगरपुर में करंट से मौत, death by current , death from current in dungarpu
बस में उतरा करंट
author img

By

Published : Sep 29, 2021, 4:18 PM IST

डूंगरपुर. जिले के सागवाड़ा थाना क्षेत्र के सागवाड़ा नगर के बाहर सिद्धि रेजीडेंसी के पास सर्विस सेंटर पर जा रही एक निजी बस 11 केवी लाइन से छू गई. हादसे में करंट लगने से चालक की मौत हो गई जबकि परिचालक ने कूदकर अपनी जान बचाई.

पुलिस के अनुसार आसपुर के बड़ोदा गांव निवासी चालक हितेश खलासी के साथ बस लेकर सागवाड़ा नगर के बाहर सर्विस सेंटर जा रहा था. इस दौरान सिद्धि रेजीडेंसी के पास 11 केवी की लाइन बस से छू गई जिससे उसमें करंट दौड़ गया. करंट उतरते ही एक बार तो चालक और खलासी बस से कूद गए लेकिन इस दौरान बस के गेट को बंद करते समय चालक करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें. भिवाड़ी : घर में आधी रात हुआ जोरदार धमाका..जलता हुआ आदमी एक मंजिल से गिरा, झाड़ियों में कूदकर बुझाई आग

घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई. घटना को लेकर जमकर आक्रोश जताया गया. वहीं सागवाड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को मौके से उठा कर सागवाड़ा अस्पताल ले गई और मोर्चरी में रखवा दिया. वहीं पुलिस ने मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को दी है. परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

डूंगरपुर. जिले के सागवाड़ा थाना क्षेत्र के सागवाड़ा नगर के बाहर सिद्धि रेजीडेंसी के पास सर्विस सेंटर पर जा रही एक निजी बस 11 केवी लाइन से छू गई. हादसे में करंट लगने से चालक की मौत हो गई जबकि परिचालक ने कूदकर अपनी जान बचाई.

पुलिस के अनुसार आसपुर के बड़ोदा गांव निवासी चालक हितेश खलासी के साथ बस लेकर सागवाड़ा नगर के बाहर सर्विस सेंटर जा रहा था. इस दौरान सिद्धि रेजीडेंसी के पास 11 केवी की लाइन बस से छू गई जिससे उसमें करंट दौड़ गया. करंट उतरते ही एक बार तो चालक और खलासी बस से कूद गए लेकिन इस दौरान बस के गेट को बंद करते समय चालक करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें. भिवाड़ी : घर में आधी रात हुआ जोरदार धमाका..जलता हुआ आदमी एक मंजिल से गिरा, झाड़ियों में कूदकर बुझाई आग

घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई. घटना को लेकर जमकर आक्रोश जताया गया. वहीं सागवाड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को मौके से उठा कर सागवाड़ा अस्पताल ले गई और मोर्चरी में रखवा दिया. वहीं पुलिस ने मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को दी है. परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.