डूंगरपुर. दोवड़ा थाना क्षेत्र के इंदौदा गांव में एक युवक सड़क पर लहूलुहान हालत में (dead body of a young man found in a bloody condition on the road) मिला है. डूंगरपुर से उदयपुर हॉस्पिटल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को हॉस्पिटल के मोर्चरी में रखवाया है. शनिवार को पोस्टमार्टम होगा.
दोवड़ा थानाधिकारी कमलेश चौधरी ने बताया की इंदौड़ा निवासी वालजी (40) पुत्र हीरा कलासुआ शुक्रवार सुबह मजदूरी करने गया था. दोपहर बाद इंदौडा से रघुनाथपुरा जाने वाले रोड पर वालजी कलासुआ लहूलुहान हालत में पड़ा मिला. उसके शरीर पर कई जगह पर चोट के निशान थे. घटना की सूचना पर घायल वालजी के भाई पेमजी और धनवीर कलासुआ मौके पर पहुंचे. घायल वालजी को पहले रामगढ़ फिर डूंगरपुर हॉस्पिटल लेकर गए.
पढ़े:Big Accident in Jhalawar : पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार तीन की मौत, दो की हालत गंभीर
डॉक्टर ने जांच कर हालत गंभीर होने पर उदयपुर रेफर कर दिया. उदयपुर हॉस्पिटल ले जाते समय केशरियाजी के पास घायल वालजी की मौत हो गई. इसके बाद परिजन शव को लेकर वापस डूंगरपुर हॉस्पिटल आए. जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को हॉस्पिटल के मोर्चरी में रखवाया है. मृतक वालजी के भाई पेमजी और धनवीर ने गांव के ही युवक पर उसके भाई के साथ लट्ठ-पत्थर और लातों से मारपीट कर हत्या करने के आरोप लगाए. हालांकि परिजनों की ओर से अभी तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है.