डूंगरपुर. शहर में कोरोना पॉजिटिव का नया मामला सामने आया है तो वहीं दो अन्य केस डूंगरपुर जिले की सीमा से सटे हुए उदयपुर जिले के एक गांव से हैं. कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही चिकित्सा विभाग की टीमें अलर्ट हो गईं हैं. मरीज को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर इलाज किया जाएगा. वहीं जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या अब बढ़कर 524 तक पंहुच गई है.
डूंगरपुर जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. रोजाना कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेटरी से आज मंगलवार सुबह 30 सैंपल की रिपोर्ट सामने आई है, जिसमे से 3 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. मेडिकल कॉलेज प्रवक्ता डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया कि तीन पॉजिटिव केस में से दो मरीज उदयपुर जिले के शक्तावतों का गुढ़ा गांव से हैं जो डूंगरपुर अस्पताल में जांच करवाने आए थे. इस दौरान उनके सैंपल लिए गए थे. दोनों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनकी रिपोर्ट उदयपुर जिले में भेज दी गई है.
यह भी पढ़ें : कोरोना की लड़ाई में राजस्थान सरकार का सबसे अच्छा रहा ट्रैक रिकॉर्ड : चिकित्सा मंत्री
दूसरी ओर डूंगरपुर शहर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से एक 28 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव आया है. यह युवक पूर्व में पॉजिटिव आई एक युवती का रिश्तेदार है. ऐसे में इसके उसी युवती के संपर्क में आने से कोरोना संक्रमित होने की संभावना है. युवक को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर इलाज किया जाएगा. बता दें कि डूंगरपुर जिले में कोरोना के आंकड़े बढ़कर 524 तक पंहुच गए हैं.