डूंगरपुर. बालश्रम के खिलाफ चाइल्ड लाइन और मानव तस्करी निरोधक सेल की ओर से जिले में मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की गई जिसमें दो बाल श्रमिकों को बालश्रम से मुक्त कराए गए.
जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष भारत कुमार भट्ट ने बताया कि चाइल्ड लाइन पर रामसागड़ा गांव में एक होटल पर बाल श्रमिक के काम करने की शिकायत मिली थी. जिस पर चाइल्ड लाइन व मानव तस्करी निरोधक सेल की टीम ने रामसागड़ा गांव में होटल पर दबिश दी. इस दौरान होटल पर काम कर रहे 2 बालश्रमिक मिले. दोनों ही बालश्रमिकों को मुक्त करवाया गया.
समिति के अध्यक्ष भरत कुमार भट्ट ने बताया कि बाल श्रमिकों को मुक्त करवाने के बाद बच्चों को जिला बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया. जहां से बाल श्रमिकों को बाल संप्रेषण गृह भेज दिया गया. वहीं नियोक्ता होटल व्यवसायी के खिलाफ जेजे एक्ट में कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए हैं.
इधर बाल श्रमिकों के परिजनों को बुलाकर उनकी काउंसलिंग की जाएगी और बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा. गौरतलब है कि जिले में बालश्रम को रोकने के लिए कई संस्थाएं काम कर रही है फिर भी कई बच्चे अब भी मजदूरी, दुकान, होटल या अन्य जगहों पर काम कर रहे. जबकि पिछले ही सेव द चिल्ड्रन की ओर से बालश्रम के खिलाफ जागरूकता रथ भी निकाला गया है.