डूंगरपुर. प्रदेश में ऑनलाइन ठगी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं, ताजा मामला डूंगरपुर जिले के सदर थानांतर्गत गड़ा मौरेया गांव का है जहां एक आदिवासी महिला के साथ ऑनलाइन ठगी की गई है. महिला ने बताया कि 2 दिन पहले ही उसका बैंक एटीएम कार्ड आया था. जिसके बाद1 जून को उसके मोबाइल पर एक फोन आया. मोबाइल नंबर 08794468754 से फोन करने वाले ने खुद को बैंककर्मी बताते हुए एटीएम कार्ड के वेरिफिकेशन के नाम पर गुमराह करते हुए उसके खाते से तीन बार ट्रांजेक्शन कर ली. और उसके खाते से 2.63 लाख रुपये ऑनलाइन पार कर लिए.
महिला ने बताया कि उसके खाते से पहली बार में 99 हजार 902 रुपये, दूसरी बार में 99 हजार 189 रुपये 86 पैसे ओर तीसरी बार 63 हजार 264 रुपये 44 पैसे निकाल लिए. जिसके बाद महिला समझ गई कि उसके साथ ऑनलाइन ठगी की गई है. इसकी जानकारी महिला ने पहले अपने पति को दी. जिसके बाद दंपती ने सदर थाने में रिपोर्ट दी. वहीं महिला में जिला पुलिस अधीक्षक से भी ऑनलाइन ठगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की.
ये भी पढ़ें- विद्युत यंत्रों से एलटी बॉक्स चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार
जोधपुर में ऑनलाइन ठगों ने महिला को बनाया शिकार
जोधपुर शहर के रातानाडा थाने में एक वृद्ध महिला ने ऑनलाइन ठगी का मामला दर्ज कराया है. रातानाडा थाना अधिकारी जिला राम ने बताया कि एयरफोर्स रोड पर मालवीय नगर निवासी रजनी ने रिपोर्ट दी है जिसमें उन्होंने बताया कि उनका ऑनलाइन एक पोर्टल से रिफंड बकाया था जिसको लेकर उन्होंने कस्टमर केयर पर बात की.
इस दौरान कस्टमर केयर पर बात करने वाले शातिर ने रिफंड करने के लिए फोन पर के माध्यम से कुछ लिंक भेजे और कहा कि इस लिंक को एक्टिव करो जिसके बाद आपके खाते में रिफंड आ जाएगा महिला ने लिंक को एक्टिव किया तो उनके खाते से 3 ट्रांजेक्शन में पहले 1 लाख, उसके बाद 50 हजार और बाद 6 हजार रुपए निकल गए. बैंक ऑनलाइन कंपनी से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के कारण महिला ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है.