डूंगरपुर. अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर बुधवार को पूरे देशभर में उत्साह का माहौल है. अयोध्या ही नहीं देश के कोने-कोने में राम मंदिर निर्माण के भूमिपूजन को लेकर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में डूंगरपुर जिला मुख्यालय पर भाजपा की ओर से राम मंदिर निर्माण भूमिपूजन के मौके पर जश्न मनाया गया.
भाजपा प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभु पंड्या के नेतृत्व में शहर के प्रताप सर्कल पर 'वंदे मातरम जय सियाराम, जय सियाराम-जय सियाराम' के जयकारे लगाए गए. इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की.
इसके बाद एक-दूसरे को लड्डू खिलाकर राम मंदिर निर्माण की शुभकामनाएं दी. प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा ने कहा कि देश की जनता पिछले 5 दशक से प्रभु राम मंदिर निर्माण का इंतजार कर रही थी और आज वह समय है, जब पूरे देश में प्रभु राम भूमिपूजन को लेकर जश्न हैं.
पढ़ेंः राम मंदिर भूमि पूजन वर्षों पुराना सपना साकार होने जैसा : आडवाणी
यही उत्साह देश के हर व्यक्ति में है और शाम के समय जिलेभर में लोग अपने घरों पर 5-5 दीपक जलाकर खुशी का इजहार किया जाएगा. वहीं, डूंगरपुर नगर परिषद की ओर से शहर को दीवाली की तरह सजाया गया है और आकर्षक रोशनी की गई है.