डूंगरपुर. वीरबाला काली बाई कन्या महाविद्यालय डूंगरपुर में भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा के पैनल ने चारों पदों पर बड़ी जीत दर्ज की है. छात्रासंघ की नवनिर्वाचित अध्यक्ष शीला कसोटा ने अपनी जीत का जश्न मना रही है.
वहीं जीत की खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता कॉलेज विकास और छात्राओं के हितों में काम करना है.गर्ल्स कॉलेज की छात्रसंघ अध्यक्ष शीला कसोटा ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि कॉलेज में वह और उनका पूरा ही पैनल जीता है, ऐसे में जीतने के साथ ही उनकी जिम्मेदारी भी बढ़ गई है.
शीला ने कहा कि गर्ल्स कॉलेज में कई तरह की अव्यवस्थाएं मौजूद है. सबसे बड़ी समस्या कॉलेज में व्याख्याताओं की कमी होना है. इस कमी को पूरा करवाना सबसे बड़ी प्राथमिकता है. वहीं इसको दूर करने के लिए वह अपने पैनल के साथ मिलकर आंदोलन भी करेंगी.
यह भी पढ़े: छात्र संघ चुनाव 2019 में जानिए-कौन कहां से जीता...
इसके अलावा इन्होने कहा कि कॉलेज में छात्राओं के लिए कॉमन रूम नहीं है. साथ ही गर्ल्स कॉलेज में मेन गेट नहीं होने के कारण कई बार बाहर से छात्र अंदर प्रवेश कर जाते है जिससे छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है. इस परेशानी से निजात दिलवाने के लिए वह मुख्य द्वार पर बड़ा गेट लगवाएंगी. जिससे कोई भी कॉलेज छात्राओं के अलावा अंदर नही आ सके.