बांसवाड़ा. जिले के खमेरा थाना क्षेत्र में रविवार को बरातियों से भरा ऑटो रिक्शा पलट गया. जिसमें 8 घायल हो गए है जिनमें 6 महिलाएं शामिल है.घायलों को महात्मा गांधी चिकित्सालय लाया गया.घायलो में एक वृद्ध को उदयपुर रेफर कर दिया गया है.
वहीं वृद्ध की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह दुर्घटना वाड़ी कुआं मोड़ के समीप घटित हुई है.वहीं घायलों के परिजनों ने बताया कि बस्सी आडा गांव से बरात घाटोल के लिए रवाना हुई थी. दूल्हा सहित कई बाराती दूसरे वाहन से घाटोल के लिए निकले थे.जबकि बाकी बचे हुए कुछ रिश्तेदार ऑटो से घाटोल के लिए रवाना हुए थे.
पढ़ें: बांसवाड़ाः शराब के नशे में बाइक सवार को मारी टक्कर, सिर में चोट लगने से मौत
रास्ते में वाड़ी कुआं मोड पर अचानक चालक नियंत्रण खो बैठा और ऑटो पलट गया. वहीं घायलों को एंबुलेंस से बांसवाड़ा लाया गया. घायलों में दिलवाड़ा निवासी सीता,निचला कंटाला गांव निवासी सूखा,7 वर्षीय रंगा. लखरिया निवासी अंबा,बस्सी आडा निवासी संतु, जिला निवासी गुलाबी,बस्सी आडा की परी और बामन पाड़ा निवासी सूटता शामिल है.सूचना पर बड़ी संख्या में रीजेंसी हॉस्पिटल पहुंचे. फिलहाल घाटोल पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच में लगी है.