डूंगरपुर. जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव की ओर से अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रविवार को दो जगहों पर अलग-अलग कार्रवाई की गई. सागवाड़ा थाना पुलिस ने नकली शराब की तस्करी करते हुए एक कार पकड़ी. वहीं, बिछीवाड़ा पुलिस ने एक कंटेनर से गुजरात तस्करी हो रही अवैध शराब के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया.
जिले की सागवाड़ा थाना पुलिस ने एक कार से नकली शराब जब्त करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया. सागवाड़ा थानाधिकारी दिलीपदान ने बताया कि मुखबिर के जरिए सरोदा से नकली शराब की तस्करी की सूचना मिली थी. जिस पर सरोदा में नाकाबंदी की गई. इस दौरान एक सफेद रंग की कार आई और नाकाबंदी तोड़ते हुए फरार होने लगी. पुलिस ने दूर तक कार का पीछा किया और कार को पकड़ लिया.
इस दौरान कार से पुलिस ने 6 कार्टन अवैध शराब जब्त की. वहीं, पुलिस को शराब के नकली होने का भी अंदेशा है. पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है. प्राथमिक पूछताछ में नकली शराब के तार उदयपुर से जुड़े होने की बात सामने आई है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. वहीं शराब का सैंपल जांच के लिए भी भेज गया.
हाइवे पर कंटेनर से पकड़ी शराब...
डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना पुलिस शराब तस्करी के खिलाफ एक्शन मोड में है. शनिवार को शराब से भरे एक कंटेनर को पकड़ने के बाद दूसरे दिन रविवार को भी बिछीवाड़ा पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की. पुलिस ने रतनपुर बॉर्डर पर एक ट्रक के केबिन से 15 कार्टन शराब जब्त करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पढ़ेंः SMS अस्पताल ने रचा इतिहास, प्लाज्मा थेरेपी से Corona मरीजों को ठीक करने वाला देश का दूसरा हॉस्पिटल
बिछीवाड़ा थानाधिकारी इंद्रजीत परमार ने बताया की मुखबिर के जरिए ट्रक से शराब तस्करी की सूचना मिली थी. जिस पर रतनपुर बॉर्डर पर एक ट्रक को रोककर तलाशी ली गई तो ट्रक के केबिन में राजस्थान निर्मित 15 कार्टन शराब के बरामद किए. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार शराब गुजरात तस्करी के लिए जा रही थी. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.