ETV Bharat / state

डूंगरपुर: 16 जनवरी को पहले दिन 700 कोरोना वॉरियर्स को लगेगा वैक्सीन, बने 7 केंद्र - Corona vaccine

कोरोना वैक्सीनेशन की घोषणा के बाद से ही राज्य सरकार और प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है. जहां 16 जनवरी को पहले दिन डूंगरपुर जिले में 700 कोरोना वॉरियर्स को वैक्सीनेशन दिया जाएगा. इसके लिए जिले में 7 केंद्र बनाए गए है.

राजस्थान में कोरोना वैक्सीनेशन, Corona vaccination in Rajasthan
700 कोरोना वॉरियर्स को लगेगा वैक्सीन
author img

By

Published : Jan 10, 2021, 2:20 PM IST

डूंगरपुर. देश में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन की घोषणा के साथ ही राज्य सरकार और प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी गई है. कोरोना की ड्राई रन के साथ ही अब प्रशासन और चिकित्सा विभाग आखरी तैयारियों में जुटा है. 16 जनवरी को पहले दिन डूंगरपुर जिले में 700 कोरोना वॉरियर्स को वैक्सीनेशन दिया जाएगा. इसके लिए जिले में 7 केंद्र बनाए गए है.

700 कोरोना वॉरियर्स को लगेगा वैक्सीन

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन लगना शुरू हो जाएगी. पहले दिन 7 चिकित्सा संस्थानों पर वैक्सीन लांच की जाएगी. इसके लिए मेडिकल कॉलेज से जुड़े श्रीहरिदेव जोशी सामान्य अस्पताल, सागवाड़ा में उपजिला अस्पताल को मुख्य रूप से शामिल किया गया है. इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आसपुर, गलियाकोट, साबला, बिछीवाड़ा और दामड़ी में भी वैक्सीन लांच की जाएगी.

सीएमएचओ ने बताया कि इन सातों चिकित्सा संस्थानों पर पहले दिन 100-100 यानी कुल 700 चिकित्सा कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके बाद प्रथम चरण में रजिस्टर्ड अन्य चिकित्सा कार्मिकों को वैक्सीन लगाई जाएगी. डूंगरपुर जिले में वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. प्रथम चरण में 10 हजार 262 स्वास्थ्य विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी.

सभी कार्मिकों को कोविड सॉफ्टवेयर पंजीकरण हो चुका है. वैक्सीनेशन के लिए जिले में 99 केंद्र बनाए गए हैं और 140 टीमों का गठन किया गया है. प्रत्येक टीम में 7 सदस्य कुल 700 कर्मचारी वैक्सीनेशन केंद्र की व्यवस्थाओं को संभालेंगे. इसमें से 80 फीसदी कर्मचारियों को वेक्सीनेशन के दौरान व्यवस्थाओं को संभालने की ट्रेनिंग भी दी गई है. वैक्सीनेशन को रखने के लिए जिले में 61 कोल्ड चैन भी बनाई गई है.

पढ़ें- राजस्थान कांग्रेस की नई कार्यकारिणी की पहली बैठक आज...सीएम गहलोत, अजय माकन और डोटासरा रहेंगे मौजूद

4 चरण में लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन

डूंगरपुर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग द्वारा चार चरणों में कोरोना वायरस वैक्सीन लगाई जाएगी. जिसमें पहले चरण में मेडिकल कॉलेज और चिकित्सा विभाग से जुड़े लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी, जबकि दूसरे चरण में पुलिस विभाग और कोरोना वायरस वॉरियर्स को वैक्सीन उपलब्ध करवाई जाएगी. इसके बाद तीसरे चरण में 50 वर्ष की आयु से ज्यादा के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. वहीं चौथे चरण में संक्रमित लोगों के साथ ही अन्य लोगों को भी वैक्सीन लगाई जाएगी.

डूंगरपुर. देश में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन की घोषणा के साथ ही राज्य सरकार और प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी गई है. कोरोना की ड्राई रन के साथ ही अब प्रशासन और चिकित्सा विभाग आखरी तैयारियों में जुटा है. 16 जनवरी को पहले दिन डूंगरपुर जिले में 700 कोरोना वॉरियर्स को वैक्सीनेशन दिया जाएगा. इसके लिए जिले में 7 केंद्र बनाए गए है.

700 कोरोना वॉरियर्स को लगेगा वैक्सीन

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन लगना शुरू हो जाएगी. पहले दिन 7 चिकित्सा संस्थानों पर वैक्सीन लांच की जाएगी. इसके लिए मेडिकल कॉलेज से जुड़े श्रीहरिदेव जोशी सामान्य अस्पताल, सागवाड़ा में उपजिला अस्पताल को मुख्य रूप से शामिल किया गया है. इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आसपुर, गलियाकोट, साबला, बिछीवाड़ा और दामड़ी में भी वैक्सीन लांच की जाएगी.

सीएमएचओ ने बताया कि इन सातों चिकित्सा संस्थानों पर पहले दिन 100-100 यानी कुल 700 चिकित्सा कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके बाद प्रथम चरण में रजिस्टर्ड अन्य चिकित्सा कार्मिकों को वैक्सीन लगाई जाएगी. डूंगरपुर जिले में वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. प्रथम चरण में 10 हजार 262 स्वास्थ्य विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी.

सभी कार्मिकों को कोविड सॉफ्टवेयर पंजीकरण हो चुका है. वैक्सीनेशन के लिए जिले में 99 केंद्र बनाए गए हैं और 140 टीमों का गठन किया गया है. प्रत्येक टीम में 7 सदस्य कुल 700 कर्मचारी वैक्सीनेशन केंद्र की व्यवस्थाओं को संभालेंगे. इसमें से 80 फीसदी कर्मचारियों को वेक्सीनेशन के दौरान व्यवस्थाओं को संभालने की ट्रेनिंग भी दी गई है. वैक्सीनेशन को रखने के लिए जिले में 61 कोल्ड चैन भी बनाई गई है.

पढ़ें- राजस्थान कांग्रेस की नई कार्यकारिणी की पहली बैठक आज...सीएम गहलोत, अजय माकन और डोटासरा रहेंगे मौजूद

4 चरण में लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन

डूंगरपुर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग द्वारा चार चरणों में कोरोना वायरस वैक्सीन लगाई जाएगी. जिसमें पहले चरण में मेडिकल कॉलेज और चिकित्सा विभाग से जुड़े लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी, जबकि दूसरे चरण में पुलिस विभाग और कोरोना वायरस वॉरियर्स को वैक्सीन उपलब्ध करवाई जाएगी. इसके बाद तीसरे चरण में 50 वर्ष की आयु से ज्यादा के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. वहीं चौथे चरण में संक्रमित लोगों के साथ ही अन्य लोगों को भी वैक्सीन लगाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.