डूंगरपुर. जिले के कुंआ थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 50 हजार कीमत की अवैध शराब जब्त की है. जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की ओर से जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. कुंआ थानाधिकारी प्रवीणसिंह राजपुरोहित ने बताया कि शराब तस्करी और अवैध गतिविधियों पर रोकथाम को लेकर आंबा कुंआ के पास नाकाबन्दी की जा रही थी.
इसी दौरान मुखबीर के जरिये सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध शराब की तस्करी कर रहा है. पुलिस ने आंबा कुंआ के पास ही रोड़ साइड में एक व्यक्ति को बैठे हुए देखा और मौके पर अवैध बियर की कई पेटियां रखी हुई थी. पुलिस को देखते ही आरोपी मौके से फरार हो गया.
पुलिस ने मौके से 13 कार्टन बियर बरामद की है जिसकी बाजार कीमत करीब 50 हजार रुपये बताई जा रही है. वहीं शराब तस्करी के आरोप में आरोपी शंकर के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है. आरोपी शंकर कुंआ थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है जो आदतन शराब तस्करी और अन्य मामलों का अपराधी है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.