आसपुर (डूंगरपुर). उदयपुर जिले के झल्लारा थाना अंतर्गत कराकला गांव में मंगलवार रात करीब साढ़े 9 बजे दो बाइकों की आमने सामने भीड़ गई. दोनों बाइकों पर 6 लोग सवार थे. जिनमें से तीन लोगों की मौत हो गई थी. वहीं तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए थे. जिसमें से एक और घायल की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद अब मृतकों की संख्या 4 हो गई. वहीं बुधवार को पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी हुई है.
झल्लारा पुलिस के अनुसार आसपुर-झल्लारा मार्ग पर कराकला गांव के पास तेज गति से आ रही दोनों बाइक आमने सामने टकरा गई. एक बाइक पर धावड़ी निवासी अजय, भूपेंद्र, प्रेमजी और शंकर सवार थे. वहीं दूसरी बाइक पर खोती निवासी सरदार और लसिया सवार थे.
ये पढें: टोंक में जुलूस पर पथराव की घटना के बाद मालपुरा इलाके में लगा कर्फ्यू
कराकला-जेताणा मार्ग बाइकों की भिंड़त हो गई. जिसमें धावड़ी निवासी अजय की मौके पर मौत हो गई. वहीं घायल भूपेंद्र और प्रेमजी की आसपुर चिकित्सालय उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत हुई थी. वहीं खोती निवासी सरदार की डूंगरपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई. घायल लसिया और शंकर का उपचार जारी है. वहीं झल्लारा थानाधिकारी शिवसिंह चौहान आसपुर मुर्दा घर पहुंचे और मृतकों की पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू की.