ETV Bharat / state

कराकला-जेताणा मार्ग पर बाइकों की भिंड़त में एक और घायल की इलाज के दौरान मौत, मृतकों की संख्या हुई 4 - डूंगरपुर न्यूज

उदयपुर जिले के झल्लारा थाना अंतर्गत कराकला गांव में हुए दो बाइकों की भीड़त में मृतकों की संख्या 4 हो गई है. हादसे के बाद 1 की मौत मौके पर ही हो गई थी. वहीं 2 की मौत मंगलवार को इलाज के दौरान हो गई और 1 की मौत बुधवार को इलाज के दौरान हुई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

4 dead in road accident in aaspur, उदयपुर में सड़क हादसा
author img

By

Published : Oct 9, 2019, 3:26 PM IST

आसपुर (डूंगरपुर). उदयपुर जिले के झल्लारा थाना अंतर्गत कराकला गांव में मंगलवार रात करीब साढ़े 9 बजे दो बाइकों की आमने सामने भीड़ गई. दोनों बाइकों पर 6 लोग सवार थे. जिनमें से तीन लोगों की मौत हो गई थी. वहीं तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए थे. जिसमें से एक और घायल की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद अब मृतकों की संख्या 4 हो गई. वहीं बुधवार को पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी हुई है.

सड़क हादसे में 4 की मौत

झल्लारा पुलिस के अनुसार आसपुर-झल्लारा मार्ग पर कराकला गांव के पास तेज गति से आ रही दोनों बाइक आमने सामने टकरा गई. एक बाइक पर धावड़ी निवासी अजय, भूपेंद्र, प्रेमजी और शंकर सवार थे. वहीं दूसरी बाइक पर खोती निवासी सरदार और लसिया सवार थे.

ये पढें: टोंक में जुलूस पर पथराव की घटना के बाद मालपुरा इलाके में लगा कर्फ्यू

कराकला-जेताणा मार्ग बाइकों की भिंड़त हो गई. जिसमें धावड़ी निवासी अजय की मौके पर मौत हो गई. वहीं घायल भूपेंद्र और प्रेमजी की आसपुर चिकित्सालय उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत हुई थी. वहीं खोती निवासी सरदार की डूंगरपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई. घायल लसिया और शंकर का उपचार जारी है. वहीं झल्लारा थानाधिकारी शिवसिंह चौहान आसपुर मुर्दा घर पहुंचे और मृतकों की पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू की.

आसपुर (डूंगरपुर). उदयपुर जिले के झल्लारा थाना अंतर्गत कराकला गांव में मंगलवार रात करीब साढ़े 9 बजे दो बाइकों की आमने सामने भीड़ गई. दोनों बाइकों पर 6 लोग सवार थे. जिनमें से तीन लोगों की मौत हो गई थी. वहीं तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए थे. जिसमें से एक और घायल की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद अब मृतकों की संख्या 4 हो गई. वहीं बुधवार को पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी हुई है.

सड़क हादसे में 4 की मौत

झल्लारा पुलिस के अनुसार आसपुर-झल्लारा मार्ग पर कराकला गांव के पास तेज गति से आ रही दोनों बाइक आमने सामने टकरा गई. एक बाइक पर धावड़ी निवासी अजय, भूपेंद्र, प्रेमजी और शंकर सवार थे. वहीं दूसरी बाइक पर खोती निवासी सरदार और लसिया सवार थे.

ये पढें: टोंक में जुलूस पर पथराव की घटना के बाद मालपुरा इलाके में लगा कर्फ्यू

कराकला-जेताणा मार्ग बाइकों की भिंड़त हो गई. जिसमें धावड़ी निवासी अजय की मौके पर मौत हो गई. वहीं घायल भूपेंद्र और प्रेमजी की आसपुर चिकित्सालय उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत हुई थी. वहीं खोती निवासी सरदार की डूंगरपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई. घायल लसिया और शंकर का उपचार जारी है. वहीं झल्लारा थानाधिकारी शिवसिंह चौहान आसपुर मुर्दा घर पहुंचे और मृतकों की पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू की.

Intro:उदयपुर जिले के झल्लारा थाना अंतर्गत कराकला गांव में मंगलवार रात्रि साढ़े नो बजे करीब दो बाइक आमने सामने भीड़ गई। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी वही तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए थे। इनमें से एक और घायल ने दम तोड़ दिया। जिससे मृतको की संख्या चार हो गई। इधर इनकी मौत से परिवारजनों पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा।Body:दो बाइकों की भिंड़त का मामला
मृतक संख्या हुई चार
झल्लारा थाना क्षेत्र के जेताणा कराकला मार्ग पर हुआ हादसा
आसपुर(डूंगरपुर)। उदयपुर जिले के झल्लारा थाना अंतर्गत कराकला गांव में मंगलवार रात्रि साढ़े नो बजे करीब दो बाइक आमने सामने भीड़ गई। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी वही तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए थे। इनमें से एक और घायल ने दम तोड़ दिया। जिससे मृतको की संख्या चार हो गई। इधर इनकी मौत से परिवारजनों पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा। बुधवार को पुलिस की कार्यवाही में जुटी हुई है।
झल्लारा पुलिस के अनुसार आसपुर- झल्लारा मार्ग पर कराकला गांव के पास तेज गति से आ रही दोनों बाइक आमने सामने टकरा गई। एक बाइक पर धावड़ी निवासी अजय पुत्र शंकर मीणा, भूपेंद्र पुत्र भरत मीणा, प्रेमजी पुत्र धुला मीणा व शंकर पुत्र कचरा मीणा सवार थे, तो दूसरी बाइक पर खोती निवासी सरदार पुत्र मंशा बंजारा व लसिया पुत्र लक्ष्मण बंजारा सवार थे। कराकला-जेताणा मार्ग बाइको भिंड़त हो गई। जिसमें धावड़ी निवासी अजय की मौके पर मौत हो गई। घायल भूपेंद्र व प्रेमजी को आसपुर चिकित्सालय उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया वही खोती निवासी सरदार की डूंगरपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई। घायल लसिया व शंकर का उपचार जारी है।
झल्लारा थानाधिकारी शिवसिंह चौहान आसपुर मुर्दा कोचरी पहुंचे व मृतको की पीएम की कार्यवाही शुरू की।

बाइट 01खेमराज कलाल पूर्व उपसरपंच जेताणा
02 शिवसिंह चौहान थानाधिकारी झल्लाराConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.