ETV Bharat / state

डूंगरपुर: दूसरों की जिंदगी बचाने 31 विद्यार्थियों ने रक्तदान कर लोगों को किया प्रेरित - डूंगरपुर में रक्तदान

डूंगरपुर जिले में सक्सेस शिक्षण संस्थान व डूंगरपुर ब्लड बैंक की ओर से शहर के हाउसिंग बोर्ड स्थित सामुदायिक भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में बड़ी संख्या में शिक्षण संस्थान के छात्र-छात्राओं ने भाग लेते हुए मानव सेवा के लिए रक्त का दान किया.

success educational institute, blood donation in Dungarpur
दूसरों की जिंदगी बचाने 31 विद्यार्थियों ने रक्तदान कर लोगों को किया प्रेरित
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 5:35 PM IST

डूंगरपुर. जिले में सक्सेस शिक्षण संस्थान व डूंगरपुर ब्लड बैंक की ओर से शहर के हाउसिंग बोर्ड स्थित सामुदायिक भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में बड़ी संख्या में शिक्षण संस्थान के छात्र-छात्राओं ने भाग लेते हुए मानव सेवा के लिए रक्त का दान किया.

दूसरों की जिंदगी बचाने 31 विद्यार्थियों ने रक्तदान कर लोगों को किया प्रेरित

रक्तदान को लेकर लोगों में जागरूकता को लेकर आयोजित शिविर में कई लोगों ने हिस्सा लिया. शिविर के दौरान सक्सेस शिक्षण संस्थान के 31 छात्र-छात्राओं ने रक्तदान किया और लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित किया. इस मौके पर ब्लड बैंक के पीआरओ पद्मेश गांधी ने युवाओं को रक्तदान के जीवन में फायदों को गिनाते हुए इसे सबसे बड़ा पुण्य बताया.

पढ़ें- जयपुर के बस्सी में मनरेगा कार्य शुरू, मजदूरों में खुशी की लहर

उन्होंने कहा कि रक्त को कृत्रिम रूप से बनाया नहीं जा सकता है. यह इंसान के शरीर में स्वयं ही बनता है. इसकी आपूर्ति का कोई अन्य विकल्प नहीं है. उन्होंने रक्तदान को महादान बताते हुए कहा कि एक बार रक्तदान करने से आप तीन लोगों का जीवन बचा सकते हैं. शिविर में जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. कांतिलाल मेघवाल, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. वंदना सिंघल, डॉ कौस्तुभ सिंह, ब्लड बैंक से राजेन्द्र सेवक सहित कर्मचारी और शिक्षण संस्थान के विद्यार्थी मौजूद थे.

डूंगरपुर. जिले में सक्सेस शिक्षण संस्थान व डूंगरपुर ब्लड बैंक की ओर से शहर के हाउसिंग बोर्ड स्थित सामुदायिक भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में बड़ी संख्या में शिक्षण संस्थान के छात्र-छात्राओं ने भाग लेते हुए मानव सेवा के लिए रक्त का दान किया.

दूसरों की जिंदगी बचाने 31 विद्यार्थियों ने रक्तदान कर लोगों को किया प्रेरित

रक्तदान को लेकर लोगों में जागरूकता को लेकर आयोजित शिविर में कई लोगों ने हिस्सा लिया. शिविर के दौरान सक्सेस शिक्षण संस्थान के 31 छात्र-छात्राओं ने रक्तदान किया और लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित किया. इस मौके पर ब्लड बैंक के पीआरओ पद्मेश गांधी ने युवाओं को रक्तदान के जीवन में फायदों को गिनाते हुए इसे सबसे बड़ा पुण्य बताया.

पढ़ें- जयपुर के बस्सी में मनरेगा कार्य शुरू, मजदूरों में खुशी की लहर

उन्होंने कहा कि रक्त को कृत्रिम रूप से बनाया नहीं जा सकता है. यह इंसान के शरीर में स्वयं ही बनता है. इसकी आपूर्ति का कोई अन्य विकल्प नहीं है. उन्होंने रक्तदान को महादान बताते हुए कहा कि एक बार रक्तदान करने से आप तीन लोगों का जीवन बचा सकते हैं. शिविर में जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. कांतिलाल मेघवाल, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. वंदना सिंघल, डॉ कौस्तुभ सिंह, ब्लड बैंक से राजेन्द्र सेवक सहित कर्मचारी और शिक्षण संस्थान के विद्यार्थी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.