डूंगरपुर. जिल में 24 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. इसमें से डूंगरपुर शहर सहित सागवाड़ा और आसपुर से कई नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3 हजार के करीब पंहुच गया है. जिससे प्रशासन और सरकार की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही है.
डूंगरपुर में कोरोना भयावह रूप लेता जा रहा है और रोजाना बड़ी संख्या में नए पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं. इससे प्रशासन और चिकित्सा विभाग की चिंता बढ़ती जा रही है. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लैबोरेट्री से आई रिपोर्ट में 24 नए कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है, जो जिले के अलग-अलग जगहों से है.
यह भी पढ़ें. डूंगरपुर हिंसा के लिए कांग्रेस सरकार और प्रशासनिक अधिकारी जिम्मेदार: किरोड़ी लाल मीणा
रिपोर्ट के मुताबिक डूंगरपुर शहर में 10 पॉजिटिव केस आए हैं. इसके अलावा डूंगरपूर ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों से 4 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसी तरह सागवाड़ा ब्लॉक से 8 और आसपुर ब्लॉक से 2 पॉजिटीव केस की पुष्टि हुई है. इसमें से अधिकतर मरीज एसिप्टोमेटिक है, जिनका कोरोना गाइडलाइन के अनुसार होम आइसोलेट कर इलाज किया जाएगा. वहीं गंभीर और बुजुर्ग मरीजों को कोविड अस्पताल व कोविड केयर सेंटर में इलाज किया जाएगा.
यह भी पढ़ें. सिरोही: 45 घंटे बाद निकाला गया कुएं में दबे मजदूर के शव को बाहर
डूंगरपुर जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2 हजार 950 तक पंहुच गया है, जो 3 हजार के आंकड़े से महज 50 कम है. ऐसे में जिस तरह से रोजाना नए पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं, उससे आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. वहीं जिले में अब तक कोरोना से करीब 30 लोगों की मौत हो चुकी है.