कुचामनसिटी: मुंबई में शहीद हुए नावां थाना क्षेत्र के ठठाना गांव के नौ सेना के जवान पिंटू का बुधवार को सैन्य सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया. इससे पहले जब शहीद की पार्थिव देह उसके घर पहुंची तो पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. गांव के आस-पास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग अंतिम दर्शन के लिए उमड़े. जनप्रतिनिधि और स्थानीय अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की.
भारतीय नौसेना के जवान पिंटू पोषक के शव को 507 बटालियन नौसेना सप्लाई कोर के सैनिकों ने उनके पैतृक गांव पहुंचाया. पहले परिवार को तिरंगा सौंपा गया और फिर शहीद को सलामी दी गई. जवान के अंतिम दर्शन के लिए ग्रामीणों की भीड़ एक झलक पाने के लिए जद्दोजहद करती नजर आई.
छोटे भाई विकास ने दी मुखाग्नि: शहीद पिंटू पोषक के पिता रामेश्वर लाल है, जो स्वयं आर्मी से रिटायर्ड हैं. पिंटू के छोटे भाई विकास पोषक ने मुखाग्नि दी. इस दौरान भारत माता की जय और शहीद अमर रहे के नारों से वातावरण गूंज उठा. समाजसेवी नन्दाराम ने बताया कि जवान पिंटू पोषक की ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई थी.
ग्रामीणों ने किया नमन: जवान की पार्थिव देह जब गांव पहुंची तो मीठड़ी कस्बे से लेकर तीन किमी दूर ठठाना गांव तक जगह- जगह लोगों ने सड़क के दोनों तरफ खड़े रहकर शहीद को पुष्पांजलि अर्पित की. शहीद की पार्थिव देह सेना के वाहन में रखी थी. कस्बे के दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे. पार्थिव शरीर के साथ मेजर प्रताप सिंह के नेतृत्व में आई 13 राष्ट्रीय राइफल्स की टीम ने पुष्प चक्र अर्पित कर सैन्य सलामी दी. इसके बाद पिंटू के पिता रामेश्वर लाल को तिरंगा सुपुर्द किया. जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कार्यालय से पहुंचे अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी हंसराज नवल व भंवरलाल ने परिजनों को ढांढस बंधाया.