डूंगरपुर. जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है. शनिवार को आई जांच रिपोर्ट में 23 नए संक्रमित मामले सामने आए है. जिसके बाद डूंगरपुर में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1,300 पर पहुंच चुका है.
डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से शनिवार शाम को 592 सैंपल की रिपोर्ट सामने आई है. जिसमें से 23 नए पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है. मेडिकल कॉलेज प्रवक्ता डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया कि, जिले में आई रिपोर्ट में 16 पुरुष और 7 महिलाएं कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना संक्रमण की चपेट में जिला न्यायालय भी आ गया है. जिसमें कोर्ट मैनेजर के साथ ही पोक्सो कोर्ट के एक व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा जिला कलेक्ट्रेट से एक बाबू और जिला कारागृह से भी एक कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आया है. इसी तरह डूंगरपुर शहर में शास्त्री कॉलोनी से 2, न्यू कॉलोनी से 1, जयहिंद नगर से 1 और 2 अन्य जगहों से कोरोना पॉजिटिव आए हैं.
पढ़ें: जयपुरः 'NO SCHOOL-NO FEES' की मांग को लेकर अभिभावकों ने किया प्रदर्शन
इसके अलावा पूंजपुर से 7, आसपुर से 2, सिलोही, जुई तलाई, सागवाड़ा, बेडवा सागवाड़ा से 1-1 कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं. बता दें कि, जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1300 के पार पहुंच गया है. वहीं शुक्रवार को एक दिन में कोरोना के 4 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिसमें से 3 मृतकों का अंतिम संस्कार शनिवार को किया गया है.
प्रदेश में कोरोना के 718 नए मामले, 8 की मौत, आंकड़ा 88,515...
शनिवार सुबह प्रदेश में कोरोना के 718 संक्रमित मामले देखने को मिले हैं. जिसके बाद कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 88,515 पर पहुंच गया है. वहीं बीते 12 घंटों में 8 मरीजों की मौत हुई दर्ज की गई है और अब तक 1,116 मरीज इस बीमारी से अपनी जान गवा चुके हैं. शनिवार सुबह सबसे अधिक पॉजिटिव केस जयपुर और कोटा से देखने को मिले हैं.