डूंगरपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र में एनएच 927ए पर गेहूं से भरा एक ट्रोला बेकाबू होकर पलट गया. हादसे में चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन खलासी करीब आधे घंटे तक ट्रोले के नीचे फंसा रहा, जिसे क्रेन की मदद से बाहर निकाला. इसके बाद दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है. जहां उनका इलाज जारी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार गेंहू से भरा एक ट्रोला सागवाड़ा की ओर से डूंगरपुर आ रहा था. तभी सदर थाना क्षेत्र में तीजवड़ के पास ट्रोला अनियंत्रित हो गया. ट्रोले ने बिजली लाइन को तोड़ते हुए सड़क किनारे पर पलट गया. चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन उसे भी चोंटे आई है.
पढ़ें- डूंगरपुर निकाय चुनाव 2021ः प्रत्याशियों के साथ नेताओं ने प्रचार में झोंकी ताकत
वहीं खलासी ट्रोले के नीचे फंस गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद मौके पर लोग एकत्रित हो गए. सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पंहुची और क्रेन को बुलाकर करीब आधे घंटे बाद ट्रोले के नीचे फंसे खलासी को बाहर निकाला जा सका. इसके बाद दोनों को पुलिस जीप से डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं हादसे में ट्रोले में भरी गेंहू की बोरिया खेत और सड़क पर बिखर गई.