डूंगरपुर. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से बुधवार को तीन अलग-अलग सैंपल रिपोर्ट सामने आई. पहली रिपोर्ट में 108 सैंपल की रिपोर्ट आई, जिसमें एक कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है. यह कोरोना पॉजिटिव जिले के आसपुर ब्लॉक के मुंगेड गांव का रहने वाला है, जो पिछले दिनों ही कुवैत से लौटा है और इसके बाद चिकित्सा विभाग की टीमें अलर्ट हो गई है. कोरोना मरीज को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर इलाज किया जाएगा.
डूंगरपुर में बुधवार को 2 नए कोरोना पॉजिटिव आए सामने, कुल आंकड़ा बढ़कर पहुंचा 442 पर - राजस्थान में कोरोना
डूंगरपुर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. बुधवार को जिले में दो नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिसमें से एक आसपुर ब्लॉक तो दूसरा सागवाड़ा ब्लॉक से है. 2 नए कोरोना पॉजिटिव केस के साथ जिले में कुल आंकड़ा बढ़कर 442 तक पहुँच गया है.
डूंगरपुर. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से बुधवार को तीन अलग-अलग सैंपल रिपोर्ट सामने आई. पहली रिपोर्ट में 108 सैंपल की रिपोर्ट आई, जिसमें एक कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है. यह कोरोना पॉजिटिव जिले के आसपुर ब्लॉक के मुंगेड गांव का रहने वाला है, जो पिछले दिनों ही कुवैत से लौटा है और इसके बाद चिकित्सा विभाग की टीमें अलर्ट हो गई है. कोरोना मरीज को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर इलाज किया जाएगा.