डूंगरपुर. जिले के सागवाड़ा में तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. बच्चों की मौत की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण बचाने दौड़े. लेकिन जब तक बच्चों को निकाला जाता दोनों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही सागवाड़ा पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को कब्जे में ले लिया है. पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.
घटना कल्याणपुर गांव की है. जहां अरविंद और जीतू नहाने के लिए गए थे. नहाते-नहाते दोनों गहरे पानी में चले गए और डूब गए. बच्चे डूबने लगे तो मदद के लिए चिल्लाए, जिसके बाद कुछ लोगों ने गांव में आकर बच्चों के डूबने की सूचना दी. जिसके बाद ग्रामीण बच्चों को बचाने दौड़े लेकिन जब तक बच्चों को निकाला गया दोनों की मौत हो चुकी थी. कड़ी मशक्कत के बाद दोनों बच्चों के शव तालाब से निकाले गए.
पढ़ें: जैसलमेर: पोकरण में दर्दनाक हादसा, पानी से भरे गड्ढे में नहाने उतरे दो सगे भाइयों की मौत
थानाधिकारी अजयसिंह राव ने बताया कि कल्याणपुर में अरविंद डामोर(9) और जीतू डामोर (15) की डूबने से मौत हो गई है. दोनों के शवों को तालाब से निकाल लिया गया है. फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर सागवाड़ा अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया है. रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.