धौलपुर. जिले के कंचनपुर थाना क्षेत्र के गांव मझउआ में एक 32 वर्षीय युवक का शव फांसी के फंदे पर झूलता हुआ. जिसकी सूचना के बाद ग्रामीणों में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया. मौके पर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. वहीं, लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी.
जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बाड़ी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. जहां परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया. मृतक की पत्नी ने युवक के हत्या की आशंका जताई है. इस मामले को लेकर कंचनपुर थाना प्रभारी बालकृष्ण चौधरी ने बताया कि घटना को लेकर गांव मझउआ के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि 32 वर्षीय मोहन प्रकाश पुत्र भागीरथ बैरागी का शव घर के अंदर पंखे से झूल रहा है.
जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया और साक्ष्य जुटाकर मृतक का शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक अनुसंधान में मामला पारिवारिक कलह का बताया जा रहा है, जिसे लेकर युवक ने सुसाइड की है.
बालकृष्ण चौधरी ने बताया कि मृतक मोहन प्रकाश के पिता भागीरथ पुत्र विधीराम बैरागी ने घटना को लेकर एक तहरीर रिपोर्ट पुलिस को दी है. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी ने कहा कि जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि ये सुसाइड है या हत्या.