धौलपुर. जिले के बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र में पति-पत्नी के विवाद के बीच विवाद में महिला पक्ष के लोगों ने सरेआम बाजार में पति एवं दोनों बालिकाओं पर लाठी-डंडों से (Wife maternal relatives attacked husband in Dholpur) हमला कर दिया. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. मारपीट में घायल पति एवं दोनों बच्चियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. पति ने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. वहीं क्रॉस में पत्नी ने भी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है.
जानकारी के अनुसार बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र में पति-पत्नी के बीच पुराना विवाद चल रहा है. दोनों पति-पत्नी शिक्षा विभाग में व्याख्याता के पद पर कार्यरत हैं. इनकी वर्ष 2010 में शादी होने के बाद दो बच्चियां भी हुईं, लेकिन दांपत्य जीवन में किन्ही कारणों से कलह शुरू हो गई. इसके चलते दोनों पति-पत्नी लंबे समय से अलग रह रहे थे. गुरुवार को पत्नी पक्ष के लोगों ने लामबंद होकर भरे बाजार में पति सहित दोनों बच्चियों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. वहीं हमलावर मारपीट कर फरार हो गए. मारपीट की घटना पूरी सीसीटीवी में कैद हो गई.
पुलिस थाना बाड़ी एसएचओ विजेंद्र सिंह ने बताया कि पति ने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मारपीट का आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया है. उसके साथ क्रॉस मुकदमा पत्नी और पति की ओर से दर्ज कराया गया है. पत्नी ने पति पर भरे बाजार में मारपीट करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने पीड़ित पति की तहरीर पर दोनों पक्ष का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.