उदयपुर. ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने कई मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी. इनमें जैसलमेर विवाद, टोंक में नरेश मीणा के थप्पड़ कांड और राजस्थान की भजनलाल सरकार के एक साल के कार्यकाल पर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी.
उन्होंने कहा कि युवाओं की आवाज को दबाने के लिए इस तरह का प्रयास किया जा रहा है. जैसलमेर में उनके खिलाफ राजकार्य में बाधा पर दर्ज केस को लेकर उन्होंने कहा 2 युवकों को पुलिस की जीप से उतारने के मामले में मेरे खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया गया है. युवा और जनता की आवाज की दबाने का प्रयास हो रहा है. उन्होंने कहा कि जनता की आवाज को जब-जब कोई बुलंद करने की कोशिश करता है. तो इस तरह के प्रयास कर आवाज को दबाने का काम किया जाता है. इस तरह का षड्यंत्र और साजिश आम बात होती है. उन्होंने कहा कि जो लोग संघर्ष करते हैं उनके लिए मुकदमा एक तरीके से मेडल की तरह होता है. जो लोग जनता की आवाज बनकर सड़क और सदन के बीच आवाज उठाते हैं उनके खिलाफ मुकदमे में भी दर्ज होते हैं. रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि इस तरह के मुकदमे और साजिश मेरे हौसले को कमजोर नहीं कर सकती है. भाटी ने कहा कि मैं किसी तरह का कोई कानून नहीं तोड़ा मेरा जो कर्म और काम था, वह मैंने निभाया है.
पढ़ें: शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी की बढ़ीं मुश्किलें, पुलिस ने ही दर्ज करवाया मामला
टोंक थप्पड़ कांड पर बोले भाटी : रविंद्र सिंह भाटी ने टोंक में नरेश मीणा के थप्पड़ कांड पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "हिंसा का राजनीति में कोई स्थान नहीं होना चाहिए. जो भी घटनाएं घटीं, उनका पूरी तरह से विरोध करता हूं. नोकझोंक हो सकती है, लेकिन हिंसा नहीं होनी चाहिए". उन्होंने यह भी कहा कि वे निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले नेताओं के समर्थक हैं क्योंकि वे जनता के बीच से उठकर आवाज बनते हैं.
भजनलाल सरकार पर भाटी की प्रतिक्रिया : भाटी से जब पूछा गया कि भजनलाल सरकार का एक साल पूरा हो रहा है, तो उनकी भूमिका क्या होगी, तो उन्होंने कहा, "जनता ही तय करती है कि किसी की भूमिका क्या होगी. मुझे मौका मिला है और अब मैं विधानसभा में युवा, महिला और बुजुर्गों की आवाज उठाने का काम कर रहा हूं." भाटी ने यह भी कहा कि आने वाले विधानसभा उपचुनावों के परिणामों से जनता के मूड का स्पष्ट संदेश मिलेगा. रविंद्र सिंह भाटी ने राजस्थान में काम कर रही कंपनियों के बारे में भी अपनी राय दी. उन्होंने कहा, "राजस्थान में जितनी भी कंपनियां काम कर रही हैं, उनमें से एक निश्चित कोटा युवाओं के लिए फिक्स होना चाहिए."
पढ़ें: ओरण व गोचर जमीन को बचाने को लेकर रविन्द्र सिंह फिर बैठे धरने पर, की ये मांग
क्या है जैसलमेर पूरा विवाद : दरअसल, क्षेत्र के बईया गांव में सरकार की ओर से निजी कम्पनी को सोलर प्लांट स्थापित करने के लिए आवंटित की गई जमीन को लेकर ग्रामीणों का विरोध लगातार जारी है. शिव से विधायक रविंद्र सिंह भाटी भी लगातार ग्रामीणों के साथ इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे हैं. इस बीच शुक्रवार को सोलर प्लांट के निर्माण कार्य का विरोध कर रहे दो प्रदर्शनकारियों को पुलिस की ओर से डिटेन कर गाड़ी में बिठाकर ले जाने के दौरान शिव विधायक ने प्रदर्शनकारियों को रिहा करवा दिया था.