अलवर: केन्द्रीय मंत्री एवं अलवर सांसद भूपेन्द्र यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हताशा की स्थिति में है. तभी उसके नेता गाली-गलौज की भाषा बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोई पार्टी आसन का अपमान तभी करती है, जब उसकी लोकतंत्र में आस्था गड़बड़ा जाती है. वैसे भी कांग्रेस दो धाराओं में बट गई, न इधर की रही और न उधर की. केन्द्रीय मंत्री यादव मंगलवार को मिनी सचिवालय में अधिकारियो की मीटिंग के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे.
केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने प्रदेश के मंत्री अविनाश गहलोत की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री के लिए 'दादी' शब्द का उपयोग करने और इसको लेकर विधानसभा में चल रहे हंगामे पर कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी सम्मानीय नेता रही हैं. प्रदेश के कृषि मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा की ओर से फोन टैपिंग के लगाए जा रहे आरोप पर यादव ने कहा कि वे भाजपा के सम्मानित नेता हैं और मुख्यमंत्री उनसे बात कर रहे हैं. प्रदेश में भ्रष्टाचार के सवाल पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा भजनलाल सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, पेपर लीक मामले में कठोर कार्रवाई की गई है. इससे कांग्रेस के लोग घबराए हुए हैं और विधानसभा की कार्रवाई ठप करके बैठे हैं. अलवर शहर में पिछले दिनों हुई गोतस्करी की घटनाओं पर उन्होंने कहा कि इस मामले में अलवर एसपी से बात कर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के लिए कहा गया है.
गर्मी में नहीं हो पेयजल किल्लत, प्रयास कर रहे: केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कहा कि गर्मी में अलवरवासियों को पानी की समस्या से जूझना नहीं पड़े, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए शहर में 69 नए बोरिंग कराए गए हैं. वहीं 109 बोरिंग को गहरा कराया गया है. शहर में 20 एमएलडी पानी की पूर्ति कराने का प्रयास किया जा रहा है. प्रशासन ने इस बार पानी की समस्या नहीं होने देने के लिए आश्वस्त किया है. वहीं सीटीपी के पानी को रीचार्ज कर वापस उद्योगों को देने पर भी काम किया जा रहा है. इसके अलावा जिले के राजगढ़, गोविंदगढ़, लक्ष्मणगढ़ व बडौदामेव में पानी की समस्या नहीं हो, इसकी समीक्षा की गई है.
पशुपालन को बढ़ावा देने के होंगे प्रयास: केंद्रीय मंत्री यादव ने कहा कि दिल्ली के नजदीक होने के कारण पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किए जाएंगे. जल्द ही जिले में एक बड़े पशु मेले का भी आयोजन किया जाएगा. इसके लिए मुख्यमंत्री से भी समय मांगा जाएगा. उनका प्रयास रहेगा कि पशुपालकों की कैपिसिटी को बढ़ाया जाएगा. साथ ही पशुपालन में नस्ल सुधार के प्रयास किए जाएंगे. केंद्रीय मंत्री यादव ने कहा डेयरी को मजबूत करने के प्रयास जारी है. अलवर कलाकंद के लिए फेमस है, डेयरी मजबूत होगी तो अलवर का कलाकंद भी मजबूत होगा. इसके साथ रोजगार भी उत्पन्न होगा.