कोटाः सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP 2020) की अनुपालना के तहत दसवीं बोर्ड की परीक्षा साल में 2 बार आयोजित करने की योजना बनाई है. इस पर अंतिम निर्णय लिए जाने के संबंध में ड्राफ्ट पॉलिसी पब्लिक डोमेन में उपलब्ध कराई है. इस पर सभी स्टेकहोल्डर से राय भी मांगी गई है. यह ड्राफ्ट पॉलिसी मंगलवार को सीबीएसई ने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की है.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि सभी स्टेकहोल्डर से ड्राफ्ट पॉलिसी पर 9 मार्च तक प्रतिक्रिया मांगी गई है. सीबीएसई को मिलने वाली सलाह के आधार पर ही ड्राफ्ट पॉलिसी को लागू करने पर निर्णय लिया जाना है. दिए गए ड्राफ्ट पॉलिसी के अनुसार 15 फरवरी के बाद आने वाले पहले मंगलवार से बोर्ड की परीक्षा शुरू होगी.
दो परीक्षाओं में पहला मेन और दूसरा इंप्रूवमेंटः एक्सपर्ट शर्मा ने बताया कि दसवीं बोर्ड परीक्षाओं को 2 बार आयोजित करने के लिए सब्जेक्ट के अनुसार क्लासिफिकेशन किया गया है. इसके अनुसार हिंदी, इंग्लिश, इलेक्टिव (3 विषय) क्षेत्रीय व विदेशी भाषा के अलावा सब्जेक्ट को अलग-अलग वर्गों में बांटा गया है. एनईपी-2020 के अनुसार परीक्षा दे रहे स्टूडेंट को तनाव से बाहर रखने के लिए यह प्रयास किया जा रहा है.
इसी के तहत पहली बार परीक्षा को मेन एग्जामिनेशन और दूसरी बार की परीक्षा को इंप्रूवमेंट की तरह कैंडिडेट ले सकेंगे. इस इंप्रूवमेंट एग्जामिनेशन में शामिल होने का निर्णय भी कैंडिडेट खुद कर सकेगा. नियमों के अनुसार दोनों परीक्षाएं पूरे सिलेबस के अनुसार ही ली जाएगी.
इस तरह का दिया गया है ड्राफ्ट में शेड्यूल-
पहली बार- मेन एग्जामिनेशन : 17 फरवरी से 6 मार्च 2026
दूसरी बार- इंप्रूवमेंट एग्जामिनेशन : 5 मई से 20 मई