ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव में इन दिग्गजों की साख दांव पर - MAHARASHTRA ELECTIONS

महाराष्ट्र में 288 विधानसभा की सीटों पर आज मतदान है. वहीं, झारखंड में दूसरे चरण में 38 सीटों पर वोटिंग हो रही है.

MAHARASHTRA ASSEMBLY ELECTION 2024
महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव में इन दिग्गजों की साख दांव पर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 20, 2024, 7:22 AM IST

Updated : Nov 20, 2024, 5:03 PM IST

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी (एमवीए) और सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर है. एमवीए को सत्ता में वापसी की उम्मीद है. वहीं, महायुति सत्ता को बचाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. इस कड़े मुकाबले में दोनों ही खेमों में कद्दावर नेता हैं जिनकी साख दांव पर लगी है.

महाराष्ट्र विधानसभा के लिए बुधवार को एक ही चरण में सभी 288 सीटों पर मतदान है. महाराष्ट्र के साथ झारखंड में भी दूसरे और अंतिम चरण में 38 सीटों के लिए मतदान है. महाराष्ट्र में दो प्रमुख गठबंधनों एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महायुति जो वर्तमान में सत्ता में है और विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर है.

2019 के बाद से जब पिछली विधानसभा हुई थी तब से राज्य में दो बड़े विभाजन हुए हैं. इनमें अजीत पवार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और एकनाथ शिंदे ने शिवसेना को विभाजित किया है. इसलिए इस चुनाव में सेना बनाम सेना और पवार बनाम पवार के बीच चुनौती देखने को मिलेगा.

महायुति में सीटों की बंटवारा

मौजूदा चुनावी मुकाबले में 4,136 उम्मीदवार हैं. इनमें 2,086 निर्दलीय शामिल हैं. महायुति में भाजपा 149 निर्वाचन क्षेत्रों में, शिवसेना 81 में और अजीत पवार के नेतृत्व वाली राकांपा ने 59 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं.

एमवीए में सीटों का विभाजन

एमवीए में कांग्रेस ने 101 उम्मीदवार खड़े किए हैं, जबकि शिवसेना (यूबीटी) के 95 प्रतियोगी हैं और राकांपा (सपा) का प्रतिनिधित्व 86 उम्मीदवार कर रहे हैं. इस बीच, बहुजन समाज पार्टी ने 237 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं, जबकि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) 288 सदस्यीय विधानसभा के 17 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ रही है 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे, जो 23 नवंबर को घोषित होने वाले हैं, संभावित रूप से दो उम्मीदवारों के राजनीतिक करियर का अंत कर सकते हैं.

महाराष्ट्र के इन दिग्गजों की साख दांव पर

महाराष्ट्र के दिग्गज नेताओं में एनसीपी-एसपी के प्रमुख शरद पवार, सीएम एकनाथ शिंदे, शिव सेना (यूबीटी) उद्धव ठाकरे, उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार,आदित्य ठाकरे, मिलिंद देवरा, जीशान सिद्दीकी, वरुण सरदेसाई, सुरेश पाटिल और नवाब मलिकस शाइना एनसी, अमीन पटेल, नाना पटोले, अविनाश ब्रह्मणकर, चंद्रशेखर बावनकुले, सुरेश भोयर, सदा सरवणकर, अमित ठाकरे, संजय निरुपम, छगन भुजबल, मणिकराव शिंदे, पृथ्वीराज चव्हाण, आशीष शेलार, अमित देशमुख, नितेश राणे शामिल है.

झारखंड के इन नेताओं के भाग्य का फैसला आज

झारखंड में दूसरे चरण का मतदान आज है. यहां एनडीए का मुकबला सत्तारुढ़ इंडिया गठबंधन से है. झारखंड में आज 38 विधासभा सीटों पर वोटिंग है. कद्दावर नेताओं के परिवार के सदस्य चुनावी अखाड़े में हैं. यहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन और बीजेपी एवं विपक्ष के नेता अमर कुमार बाउरी समेत 528 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी सुनीता चौधरी रामगढ़ सीट से उम्मीदवार हैं.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र की 288 सीटों पर थोड़ी देर में शुरू होगा मतदान, चुनावी मैदान में 4 हजार से ज्यादा उम्मीदवार

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी (एमवीए) और सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर है. एमवीए को सत्ता में वापसी की उम्मीद है. वहीं, महायुति सत्ता को बचाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. इस कड़े मुकाबले में दोनों ही खेमों में कद्दावर नेता हैं जिनकी साख दांव पर लगी है.

महाराष्ट्र विधानसभा के लिए बुधवार को एक ही चरण में सभी 288 सीटों पर मतदान है. महाराष्ट्र के साथ झारखंड में भी दूसरे और अंतिम चरण में 38 सीटों के लिए मतदान है. महाराष्ट्र में दो प्रमुख गठबंधनों एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महायुति जो वर्तमान में सत्ता में है और विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर है.

2019 के बाद से जब पिछली विधानसभा हुई थी तब से राज्य में दो बड़े विभाजन हुए हैं. इनमें अजीत पवार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और एकनाथ शिंदे ने शिवसेना को विभाजित किया है. इसलिए इस चुनाव में सेना बनाम सेना और पवार बनाम पवार के बीच चुनौती देखने को मिलेगा.

महायुति में सीटों की बंटवारा

मौजूदा चुनावी मुकाबले में 4,136 उम्मीदवार हैं. इनमें 2,086 निर्दलीय शामिल हैं. महायुति में भाजपा 149 निर्वाचन क्षेत्रों में, शिवसेना 81 में और अजीत पवार के नेतृत्व वाली राकांपा ने 59 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं.

एमवीए में सीटों का विभाजन

एमवीए में कांग्रेस ने 101 उम्मीदवार खड़े किए हैं, जबकि शिवसेना (यूबीटी) के 95 प्रतियोगी हैं और राकांपा (सपा) का प्रतिनिधित्व 86 उम्मीदवार कर रहे हैं. इस बीच, बहुजन समाज पार्टी ने 237 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं, जबकि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) 288 सदस्यीय विधानसभा के 17 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ रही है 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे, जो 23 नवंबर को घोषित होने वाले हैं, संभावित रूप से दो उम्मीदवारों के राजनीतिक करियर का अंत कर सकते हैं.

महाराष्ट्र के इन दिग्गजों की साख दांव पर

महाराष्ट्र के दिग्गज नेताओं में एनसीपी-एसपी के प्रमुख शरद पवार, सीएम एकनाथ शिंदे, शिव सेना (यूबीटी) उद्धव ठाकरे, उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार,आदित्य ठाकरे, मिलिंद देवरा, जीशान सिद्दीकी, वरुण सरदेसाई, सुरेश पाटिल और नवाब मलिकस शाइना एनसी, अमीन पटेल, नाना पटोले, अविनाश ब्रह्मणकर, चंद्रशेखर बावनकुले, सुरेश भोयर, सदा सरवणकर, अमित ठाकरे, संजय निरुपम, छगन भुजबल, मणिकराव शिंदे, पृथ्वीराज चव्हाण, आशीष शेलार, अमित देशमुख, नितेश राणे शामिल है.

झारखंड के इन नेताओं के भाग्य का फैसला आज

झारखंड में दूसरे चरण का मतदान आज है. यहां एनडीए का मुकबला सत्तारुढ़ इंडिया गठबंधन से है. झारखंड में आज 38 विधासभा सीटों पर वोटिंग है. कद्दावर नेताओं के परिवार के सदस्य चुनावी अखाड़े में हैं. यहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन और बीजेपी एवं विपक्ष के नेता अमर कुमार बाउरी समेत 528 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी सुनीता चौधरी रामगढ़ सीट से उम्मीदवार हैं.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र की 288 सीटों पर थोड़ी देर में शुरू होगा मतदान, चुनावी मैदान में 4 हजार से ज्यादा उम्मीदवार
Last Updated : Nov 20, 2024, 5:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.