ETV Bharat / bharat

JEE MAIN 2025: NTA का ऑनलाइन एप्लीकेशन की लास्ट डेट बढ़ाने से इनकार, 26 व 27 नवंबर को आवेदन में करेक्शन का मौका

NTA ने JEE MAIN 2025 के जनवरी सेशन की ऑनलाइन आवेदन तिथि को बढ़ाने से इनकार कर दिया है.

लास्ट डेट बढ़ाने से इनकार
लास्ट डेट बढ़ाने से इनकार (फोटो ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 2 hours ago

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE MAIN 2025) के जनवरी सेशन की ऑनलाइन आवेदन तिथि को बढ़ाने से इनकार कर दिया है. आवेदन की अंतिम तिथि 22 नवम्बर है, लेकिन कैंडिडेट ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के सर्टिफिकेट को लेकर आ रही दिक्कत को लेकर अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग कर रहे थे. दूसरी तरफ नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ऑनलाइन करेक्शन विंडो ओपन करने के लिए भी नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यह करेक्शन विंडो 26 और 27 नवंबर को ओपन की जाएगी.

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि फिलहाल एनटीए के दिशा निर्देशों के अनुसार 22 नवम्बर तक कैंडिडेट आवेदन कर सकेंगे. वहीं अपनी फीस को रात 11:50 तक जमा कर सकेंगे. इसके लिए कैंडिडेट ऑनलाइन डेबिट-क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई के जरिए फीस जमा कर पाएंगे.

पढ़ें: JEE MAIN 2025: ऑनलाइन आवेदन में 5 दिन शेष, अब तक 9 लाख ने किया अप्लाई...अभी से लास्ट डेट बढ़ाने की मांग शुरू

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने यह भी बताया कि बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स के ऑनलाइन आवेदन में गलतियां भी हुई हैं. ऐसे में इन गलतियों में सुधार के लिए करेक्शन विंडो 26 व 27 नवंबर को खोली जाएगी. कैंडिडेट 27 नवंबर रात 11:50 तक करेक्शन कर सकेंगे. इसके लिए तय की गई शुल्क भी उन्हें देनी होगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अब साफ किया है कि अपने स्थाई या वर्तमान पते के आधार पर अपना परीक्षा शहर में बदलाव करेक्शन में किया जा सकता है, लेकिन यह बाध्यता नहीं होगी कि कैंडिडेट का मांगा गया परीक्षा शहर ही उसे मिले.

एनटीए ने कैंडिडेट को सलाह दी है कि किसी भी तरह की असुविधा होने पर +91-11-40759000, ईमेल jeemain@nta.ac.in और वेबसाइट www.nta.ac.in और https://jeemain.nta.nic.in/ पर सम्पर्क करें.

पढ़ें: JEE ADVANCED 2025 में फिर बदलाव, तीन नहीं दो बार ही छात्र दे सकेंगे परीक्षा

यह जारी किए गए हैं ऑनलाइन करेक्शन के लिए दिशा निर्देश :

1. ऑनलाइन आवेदन में यह नहीं बदल पाएंगे कैंडिडेट

  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल ऐड्रेस
  • स्थाई और वर्तमान पता
  • इमरजेंसी कांटेक्ट डिटेल
  • स्वयं का फोटो

2. इनमें से किसी एक में बदलाव कर सकता है

  • अभ्यर्थी स्वयं का नाम
  • पिता का नाम
  • माता का नाम

3. अभ्यर्थी इन सब में बदलाव कर सकेंगे

शैक्षिक योग्यता विवरण (कक्षा 10 और कक्षा 12)

  • जन्म की तारीख
  • पैन कार्ड की डिटेल्स
  • लिंग
  • वर्ग
  • सबकेटेगिरी/पीडब्ल्यूडी
  • साइन
  • पेपर

4. उम्मीदवारों को उनके स्थायी और वर्तमान पते के आधार पर

  • परीक्षा शहर चयन
  • परीक्षा का माध्यम

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE MAIN 2025) के जनवरी सेशन की ऑनलाइन आवेदन तिथि को बढ़ाने से इनकार कर दिया है. आवेदन की अंतिम तिथि 22 नवम्बर है, लेकिन कैंडिडेट ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के सर्टिफिकेट को लेकर आ रही दिक्कत को लेकर अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग कर रहे थे. दूसरी तरफ नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ऑनलाइन करेक्शन विंडो ओपन करने के लिए भी नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यह करेक्शन विंडो 26 और 27 नवंबर को ओपन की जाएगी.

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि फिलहाल एनटीए के दिशा निर्देशों के अनुसार 22 नवम्बर तक कैंडिडेट आवेदन कर सकेंगे. वहीं अपनी फीस को रात 11:50 तक जमा कर सकेंगे. इसके लिए कैंडिडेट ऑनलाइन डेबिट-क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई के जरिए फीस जमा कर पाएंगे.

पढ़ें: JEE MAIN 2025: ऑनलाइन आवेदन में 5 दिन शेष, अब तक 9 लाख ने किया अप्लाई...अभी से लास्ट डेट बढ़ाने की मांग शुरू

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने यह भी बताया कि बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स के ऑनलाइन आवेदन में गलतियां भी हुई हैं. ऐसे में इन गलतियों में सुधार के लिए करेक्शन विंडो 26 व 27 नवंबर को खोली जाएगी. कैंडिडेट 27 नवंबर रात 11:50 तक करेक्शन कर सकेंगे. इसके लिए तय की गई शुल्क भी उन्हें देनी होगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अब साफ किया है कि अपने स्थाई या वर्तमान पते के आधार पर अपना परीक्षा शहर में बदलाव करेक्शन में किया जा सकता है, लेकिन यह बाध्यता नहीं होगी कि कैंडिडेट का मांगा गया परीक्षा शहर ही उसे मिले.

एनटीए ने कैंडिडेट को सलाह दी है कि किसी भी तरह की असुविधा होने पर +91-11-40759000, ईमेल jeemain@nta.ac.in और वेबसाइट www.nta.ac.in और https://jeemain.nta.nic.in/ पर सम्पर्क करें.

पढ़ें: JEE ADVANCED 2025 में फिर बदलाव, तीन नहीं दो बार ही छात्र दे सकेंगे परीक्षा

यह जारी किए गए हैं ऑनलाइन करेक्शन के लिए दिशा निर्देश :

1. ऑनलाइन आवेदन में यह नहीं बदल पाएंगे कैंडिडेट

  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल ऐड्रेस
  • स्थाई और वर्तमान पता
  • इमरजेंसी कांटेक्ट डिटेल
  • स्वयं का फोटो

2. इनमें से किसी एक में बदलाव कर सकता है

  • अभ्यर्थी स्वयं का नाम
  • पिता का नाम
  • माता का नाम

3. अभ्यर्थी इन सब में बदलाव कर सकेंगे

शैक्षिक योग्यता विवरण (कक्षा 10 और कक्षा 12)

  • जन्म की तारीख
  • पैन कार्ड की डिटेल्स
  • लिंग
  • वर्ग
  • सबकेटेगिरी/पीडब्ल्यूडी
  • साइन
  • पेपर

4. उम्मीदवारों को उनके स्थायी और वर्तमान पते के आधार पर

  • परीक्षा शहर चयन
  • परीक्षा का माध्यम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.