धौलपुर. जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के रामसागर बाँध में मछलियों की रखबाली कर रहे 20 वर्षीय चौकीदार की डूबने से मौत हो गई. स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों की मदद से चौकीदार के शव को बाहर निकालकर बाड़ी राजकीय चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द पर दिया.
जानकारी के अनुसार मृतक अशोक धौलपुर जिला में चौकीदार के पद पर तैनात था. वह 28 जुलाई को देर शाम समय पैदल गस्त कर रहा था. गस्त के दौरान पैर फिसलने से वह राम सागर बांध के नाले में गिर गया और नाले में डूबने से उसकी मृत्यु हो गई.
मृतक के भाई जोगेंद्र सिंह ने बताया कि मेरे चाचा रामखत्यार का लड़का अशोक कुमार राम सागर बांध के मछली ठेकेदार नरपत सिंह भाटी के यहां सिक्योरिटी गार्ड के पद पर तैनात था, जिसकी राम सागर बांध में चोर मछुआरों को भगाते हुए राम सागर बांध में पैर फिसलने से गहरे पानी में जाने की वजह से मृत्यु हो गई.
पढ़ें - जोधपुर : मोर्चरी में भरा पानी, फौजी के शव का नहीं हुआ पोस्टमार्टम
घटना की खबर जैसे ही अन्य साथियों को हुई तो हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बाड़ी सदर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों की मदद से करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द पर दिया.
पढ़ें - पीएम मोदी अब जंगल में इस अवतार में आएंगे नजर, शो के होस्ट ने ट्वीट कर दी जानकारी
पुलिस थाना सदर बाड़ी के हेड कांस्टेबल भागचंद ने बताया कि 28 जुलाई देर शाम राम सागर बांध में डूबने से राम सागर बांध पर तैनात चौकीदार अशोक कुमार की मृत्यु हो गई. जिसके शव को बाड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया,जिसका सोमवार को मृतक के परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. उन्होंने बताया कि राम सागर बांध के ठेकेदार नरपत सिंह भाटी द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.