धौलपुर. जिले के NH-3 पर गुलाब बाग चौराहे के पास एक बाइक सवार व्यक्ति ट्रक के पहिए के नीचे आ गया. वहीं, इसके बाद युवक की मदद करने के लिए सिवाय पुलिसकर्मी के कोई भी इंसान आगे नहीं आया. बता दें कि वहां मौजूद सभी लोग घायल व्यक्ति का वीडियो बनाते नजर आए और तमाशा देखते रहे.
जानकारी के अनुसार हादसा 13 नवम्बर का है और हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वायरल हुए वीडियो में एक ट्रक ने बाइक सवार व्यक्ति को कुचल दिया है. जिसमें बाइक सवार व्यक्ति ट्रक के आगे पहिए के नीचे दबा हुआ लोगों से मदद की गुहार लगाता रहा. लेकिन ट्रक के पहिए के नीचे दबे व्यक्ति को राहगीर देख कर निकल रहे हैं, वहीं कई लोग पास में खड़े होकर उसका वीडियो बनाते रहे. लेकिन उसकी मदद के लिए कोई आगे नहीं आया.
पढ़ें- बारिश और ओलावृष्टि के बीच तेज हवा में पत्तों की तरह उड़ गया टेंट...VIDEO VIRAL
हादसे को देख मौके पर पहुंचे यातायात प्रभारी ने भी लोगों से मदद की गुहार की, लेकिन कोई भी आगे नहीं आया. इसके बाद ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी आए और लहूलुहान अवस्था में घायल व्यक्ति को निकाल कर उसे टैम्पो से अस्पताल पहुंचाया. बता दें कि गंभीर घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं, उपचार के लिए आगरा ले जाते समय घायल ने रास्ते में दम तोड़ दिया. पुलिस ने ट्रक जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है.