धौलपुर. जिले में एक नाबालिग का अश्लील वीडियो क्लिप बनाकर वायरल करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने नाबालिग के पिता की रिपोर्ट पर दो नामजद आरोपियों और दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
मामला सैपऊ थाना इलाके के गांव तसीमो कस्बे का हैं जहां एक नाबालिग के साथ दो युवकों ने अश्लील वीडियो क्लिप बनाकर वायरल कर दिया. घटना करीब ढाई माह पूर्व की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक नाबालिग का पिता मुंबई में मजदूरी के लिए गया हुआ था. इस बीच आरोपियों ने इस मौके का फायदा उठाते हुए नाबालिग की अश्लील वीडियो क्लिप बना ली.
वीडियो क्लिप बनाने के बाद आरोपियों ने इस घटना के बारे में किसी को भी बताने पर वायरल करने की धमकी दी. इससे नाबालिग काफी डर गई और उसने इस घटना के बारे में किसी को कुछ भी नहीं बताया. इधर,आरोपियों ने बनाई गई अश्लील वीडियो क्लिप को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
इस बीच मुंबई में मजदूरी कर रहे पिता के मोबाइल पर लगभग तीन दिन पूर्व किसी तरह यह अश्लील क्लिप पहुंच गई. क्लिप देखने के बाद तत्काल वह मुंबई से अपने गांव पहुंच गए. गांव पहुंचकर उसने अपनी नाबालिग बेटी से घटनाक्रम के बारे में पूछा तो बेटी ने अपने पिता को सारी बात बता दी.
बेटी से घटनाक्रम की जानकारी लेकर वह शनिवार शाम को बेटी को लेकर थाने पहुंचा और नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. यही नहीं उसने उक्त वीडियो क्लिप पुलिस को सौंप दी. नाबालिग के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले की जांच सदर सीआई विजय सिंह मीणा को सौंपी गई है.