ETV Bharat / state

खेत की जुताई करने गए युवक पर फायरिंग, दोनों पैरों में लगी गोली

धौलपुर के कौलारी थाना क्षेत्र के गांव लंगोटपुरा में पुराने जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया. एक पक्ष के करीब 10 लोगों ने खेतों में जुताई करने गए युवक पर फायरिंग कर दी. इसमें युवक को दो गोली लगी है. घायल का जिला अस्पताल में उपचार जारी है.

Two groups clashed in Dholpur, youth injured in firing
खेत की जुताई करने गए युवक पर फायरिंग, दोनों पैरों में लगी गोली, पुरानी रंजिश का है मामला
author img

By

Published : Aug 13, 2022, 4:25 PM IST

धौलपुर. कौलारी थाना क्षेत्र के गांव लंगोटपुरा में शनिवार को खेतों की जुताई करने गए युवक पर करीब 10 लोगों ने लामबंद होकर हमला कर दिया. हमलावरों ने फायरिंग भी कर (Firing in Dholpur) दी. इसमें युवक के दोनों पैरों में गोली लगी और वह घायल हो गया. घायल को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है. हमलावर मौके से फरार हो गए. घायल पक्ष ने स्थानीय पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने के भी आरोप लगाए हैं.

जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए घायल देवेंद्र सिंह के चाचा बिसंभर सिंह ने बताया कि उसका भतीजा देवेंद्र पड़ोसी गांव लंगोटपुरा में खेतों की जुताई करने गया था. आरोप लगाया कि दूसरे पक्ष के करीब 10 लोगों ने सुनियोजित तरीके से हथियारों से लैस होकर हमला बोल दिया. हमलावरों ने पहले मारपीट की, उसके बाद हथियारों से फायरिंग कर दी. जिसमे गोली लगने से भतीजा देवेंद्र घायल हो (youth injured in firing in Dholpur) गया.

पढ़ें: Bhind Shootout News बच्चों के विवाद में खूनी संघर्ष, बीच चौराहे पर चली गोलियां, एक की मौत

घायल पक्ष का आरोप है कि हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को भी दी गई थी. लेकिन पुलिस घटना के करीब 2 घंटे बाद मौके पर पहुंची थी. तब तक हमलावर मौके से फरार हो चुके थे. दोनों पैरों में गोली लगने से युवक ट्रॉमा सेंटर में भर्ती है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों में पुराना जमीन विवाद है. पुराने विवाद को लेकर पूर्व में भी दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने हो चुके हैं. घटना को लेकर थाना प्रभारी नरेश पोसवाल ने बताया कि घायलों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है.

धौलपुर. कौलारी थाना क्षेत्र के गांव लंगोटपुरा में शनिवार को खेतों की जुताई करने गए युवक पर करीब 10 लोगों ने लामबंद होकर हमला कर दिया. हमलावरों ने फायरिंग भी कर (Firing in Dholpur) दी. इसमें युवक के दोनों पैरों में गोली लगी और वह घायल हो गया. घायल को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है. हमलावर मौके से फरार हो गए. घायल पक्ष ने स्थानीय पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने के भी आरोप लगाए हैं.

जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए घायल देवेंद्र सिंह के चाचा बिसंभर सिंह ने बताया कि उसका भतीजा देवेंद्र पड़ोसी गांव लंगोटपुरा में खेतों की जुताई करने गया था. आरोप लगाया कि दूसरे पक्ष के करीब 10 लोगों ने सुनियोजित तरीके से हथियारों से लैस होकर हमला बोल दिया. हमलावरों ने पहले मारपीट की, उसके बाद हथियारों से फायरिंग कर दी. जिसमे गोली लगने से भतीजा देवेंद्र घायल हो (youth injured in firing in Dholpur) गया.

पढ़ें: Bhind Shootout News बच्चों के विवाद में खूनी संघर्ष, बीच चौराहे पर चली गोलियां, एक की मौत

घायल पक्ष का आरोप है कि हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को भी दी गई थी. लेकिन पुलिस घटना के करीब 2 घंटे बाद मौके पर पहुंची थी. तब तक हमलावर मौके से फरार हो चुके थे. दोनों पैरों में गोली लगने से युवक ट्रॉमा सेंटर में भर्ती है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों में पुराना जमीन विवाद है. पुराने विवाद को लेकर पूर्व में भी दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने हो चुके हैं. घटना को लेकर थाना प्रभारी नरेश पोसवाल ने बताया कि घायलों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.