ETV Bharat / state

धौलपुर: सड़क हादसे में भाई-बहन की दर्दनाक मौत, बीएसटीसी की परीक्षा के लिए जा रहे थे बाईक पर - बाड़ी

धौलपुर में सड़क दुर्घटना के दौरान दो लोगों की मौत हो गई. हादसे के दौरान बाईक सवार युवती ने मौके पर मौत हो गई. वहीं नाजुक हालत के चलते अस्पताल ले जाते वक्त युवक ने दम तोड़ दिया.

सड़क हादसे में युवक और युवती की मौत
author img

By

Published : May 26, 2019, 7:14 PM IST

बाड़ी (धौलपुर). बाड़ी सदर थाना इलाके में सड़क हादसे के दौरान बाईक सवार एक युवक और युवती की मौत हो गई. हादसे के दौरान युवती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं युवक ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया.

सड़क हादसे में युवक और युवती की मौत

यह घटना एनएच-11बी पर मत्सूरा गांव के पास हुई. जोर घड़ी गांव निवासी संदीप और उसकी बुआ की बेटी सोनाली की मौत हो गई है. हादसा उस वक्त हुआ जब संदीप सोनाली को बाईक से अपने घर से बीएसटीसी की परीक्षा दिलाने धौलपुर शहर ले जा रहा था. इस दौरान बाड़ी शहर निकलते ही एनएच-11बी पर मत्सूरा गांव के पास दोनों अचानक हादसे का शिकार हो गए. उन्हें सड़क पर पड़ा देख ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बाड़ी सदर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से बाड़ी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने जांच के दौरान सोनाली को मृत घोषित कर दिया.

वहीं संदीप की हालत नाजुक हालत के चलते उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां से उसे चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. परिजन संदीप को आगरा ले जा रहे थे, नाजुक हालत के चलते उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय के शवगृह में रखवा दिया है.

पुलिस के हेड कांस्टेबल अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि हादसे में सोनाली (19) और संदीप (20) की मौत हो गई है. मृतक जोरघड़ी थाना सरमथुरा के रहने वाले थे. दोनों के शव का बाड़ी अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करावाकर परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.

बाड़ी (धौलपुर). बाड़ी सदर थाना इलाके में सड़क हादसे के दौरान बाईक सवार एक युवक और युवती की मौत हो गई. हादसे के दौरान युवती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं युवक ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया.

सड़क हादसे में युवक और युवती की मौत

यह घटना एनएच-11बी पर मत्सूरा गांव के पास हुई. जोर घड़ी गांव निवासी संदीप और उसकी बुआ की बेटी सोनाली की मौत हो गई है. हादसा उस वक्त हुआ जब संदीप सोनाली को बाईक से अपने घर से बीएसटीसी की परीक्षा दिलाने धौलपुर शहर ले जा रहा था. इस दौरान बाड़ी शहर निकलते ही एनएच-11बी पर मत्सूरा गांव के पास दोनों अचानक हादसे का शिकार हो गए. उन्हें सड़क पर पड़ा देख ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बाड़ी सदर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से बाड़ी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने जांच के दौरान सोनाली को मृत घोषित कर दिया.

वहीं संदीप की हालत नाजुक हालत के चलते उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां से उसे चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. परिजन संदीप को आगरा ले जा रहे थे, नाजुक हालत के चलते उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय के शवगृह में रखवा दिया है.

पुलिस के हेड कांस्टेबल अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि हादसे में सोनाली (19) और संदीप (20) की मौत हो गई है. मृतक जोरघड़ी थाना सरमथुरा के रहने वाले थे. दोनों के शव का बाड़ी अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करावाकर परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.

Intro:मत्सूरा गांव के पास हुआ सड़क हादसा,भाई बहन की दर्दनाक मौत,बुआ की बेटी को बीएसटीसी की परीक्षा दिलाने ले जा रहा था भाई।

बाड़ी 26 मई। धौलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के एनएच 11बीं पर मत्सूरा गांव के पास बाइक सवार भाई बहन सड़क हादसे का शिकार हो गए। हादसे में 19 वर्षीय युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं युवक को उपचार के लिए बाहर ले जाने पर रास्ते में दम तोड़ दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। बाड़ी सदर थाना पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों के पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए हैं। भाई बहन को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी है या अनियंत्रित होकर बाइक फिसली है,  इसका अभी तक खुलासा नहीं हो सका है।Body:जानकारी के मुताबिक सोनाली अपने नाना मेघनाथ सिंह के यहां बचपन से गांव जोर घड़ी में रह रही थी और यहीं से अपनी पढ़ाई कर रही थी आज सुबह रविवार को वह अपने मामा बनवारी के लड़के संदीप के साथ गांव जोरघड़ी आंगई से बीएसटीसी की परीक्षा देने के लिए धौलपुर बाइक द्वारा रवाना हुई थी। लेकिन बाड़ी शहर निकलते ही एनएच 11बीं पर मत्सूरा गांव के पास बाइक सवार दोनों भाई बहन सड़क हादसे का शिकार हो गए। दोनों को सड़क पर पड़ा देख मौके पर राहगीर और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बाड़ी सदर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से बाड़ी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर सोनाली को मृत घोषित कर दिया एवं संदीप की नाजुक हालत होने पर प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन घायल युवक को नाजुक अवस्था में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन युवक की बेहद नाजुक हालत होने पर जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन संदीप को आगरा ले गए। लेकिन संंदीप ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। दोनों भाई बहन के शव बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय के शवगृह में रखवाएं।

Conclusion:वही पुलिस के हेड कांस्टेबल अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि- कंट्रोल की सूचना पर घटनास्थल पर मय जाब्ता के पहुंच सड़क हादसे के दोनों घायलों को बाड़ी अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने सोनाली पुत्री अमित सैंगर उम्र 19वर्ष निवासी सैंगर पुरा थाना सदर करौली को मृत घोषित कर दिया और साथ ही संंदीप पुत्र वनवारी परमार उम्र 20 वर्ष निवासी जोरघड़ी थाना सरमथुरा को गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घायल की हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल से भी घायल युवक संदीप को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया जब परिजन घायल संदीप को जिला अस्पताल धौलपुर से आगरा ले जा रहे थे तो संदीप ने रास्ते में दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में कर बाड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर दोनों शवों को सुपुर्द कर दिया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
Byte-1 जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल अरुण कुमार शर्मा बाड़ी सदर थाना पुलिस। 

Report
Rajkumar Sharma
Badi (Dholpur)Raj.
Mob.no.-9079671539
26-05-2019




ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.