सिरोही : जिले के विरोली ग्राम निवासी भारतीय सेना में बहादुरी के लिए कई पदकों से नवाजे गए पूर्व सूबेदार मेजर नैनसिंह देवड़ा का गत सप्ताह शुक्रवार को निधन हो गया था. उनके निधन के बाद लगातार बड़ी संख्या में लोगों ने उनके निवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. भारत-पाकिस्तान व चीन के साथ हुए युद्ध के दौरान पूर्व सूबेदार मेजर नैनसिंह देवड़ा ने अदम्य साहस व बहादुरी का परिचय दिया था.
इसके लिए उन्हें भारतीय सेना की ओर से युद्ध सेवा पदक 1962, समर सेवा स्टार 1965, रक्षा पदक 1971, संयुक्त राष्ट्र संघ सेना कांगो दक्षिण अफ्रीका, विदेश सेवा मेडल सहित करीब एक दर्जन से अधिक पदकों से नवाजा गया था. देवड़ा के बड़े बेटे भगवत सिंह देवड़ा शिक्षाधिकारी हैं. रणवीर सिंह, सुरेंद्र सिंह और सुपुत्री समंदर कंवर भी राज्य सेवा में हैं. देवड़ा ने सेना में 1957 से 1989 तक यानी 32 सालों तक सेवा दी थी.
इसे भी पढ़ें - दिवंगत एएसआई सुरेंद्र सिंह के गांव पहुंचे सीएम भजनलाल, श्रद्धांजलि के बाद परिजनों से की मुलाकात - CM PAYING TRIBUTE TO ASI
तत्कालीन राष्ट्रपति ने दी विशेष पदोन्नति : तत्कालीन राष्ट्रपति नीलम संजीव रेड्डी ने नैनसिंह देवड़ा की शूटिंग तोपखाना मोर्टार अटैक की आउट स्टैंडिंग परफॉर्मेंस को देकते हुए उन्हें कनिष्ठ आयुक्त अधिकारी के रूप में विशेष पदोन्नति दी थी. साथ ही राजधानी नई दिल्ली के राजपथ पर 1979 में आयोजित गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय परेड का उन्होंने नेतृत्व किया था.
इन्होंने ने दी श्रद्धांजलि : सैनिक समिति के कैप्टन नारायण सिंह देवड़ा, कैप्टन रतन सिंह वीरवाड़ा, कैप्टन मगसिंह देवड़ा, विधायक समाराम गरासिया, नरपतसिंह राणावत, गोपसिंह देवड़ा राष्ट्रपति पुरस्कृत, पुलिस निरीक्षक, जिला शिक्षा अधिकारी सिरोही, जिला परिषद, पंचायत समिति के सदस्यों सहित सिरोही, जालोर, पाली, उदयपुर, जोधपुर व प्रदेशभर के सैकड़ों लोगों ने विरोली पहुंच दिवंगत पूर्व सूबेदार मेजर नैनसिंह देवड़ा को श्रद्धांजलि दी.