राजाखेड़ा (धौलपुर). पुरानी रंजिश में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी. फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई है. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज चल रहा है. घटना राजाखेड़ा के बसई घीयाराम गांव की है. पुलिस ने मृतक युवक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. मामले की जांच जारी है.
क्या है पूरा मामला
बसई घीयाराम गांव में बुधवार को दो भाई जितेंद्र और उपेंद्र खेतों की तारबंदी करके मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे. तभी रास्ते में विरोधी पक्ष के एक दर्जन से अधिक लोगों ने उन्हें घेर लिया और मोटरसाइकिल से गिराकर उनपर अवैध हथियारों से फायरिंग कर दी. फायरिंग में जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई और उपेंद्र को गंभीर अवस्था में आगरा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
पढ़ें: किसान को जिप्सम पट्टा जारी करने के लिए अधिकारी मांग रहे थे रिश्वत, एसीबी ने दबोचा
मृतक के पिता निहाल सिंह ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है. रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि उसके बेटों जितेंद्र और उपेंद्र पर गांव के ही तपेन्द्र, पपेंद्र, भूरा, शिव शंकर, नरेंद्र, फौरन सिंह, भारत, मदन सिंह, यादवेंद्र, समय सिंह, मनोज, बंटू, राजवीर ने हमला कर दिया. शाम के 4:30 बजे दोनों खेतों की तारबंदी करके घर लौट रहे थे तभी उन्हें घेर लिया गया और पपेंद्र, यादवेंद्र और शिव शंकर ने जितेंद्र पर तीन गोलियां चलाई. एक गोली जितेंद्र के आंख के बगल और दो गोली पेट में लगी.
जब उपेंद्र मौके से जान बचाकर भागने लगा तो आरोपी भूरा ने उसे भी गोली मार दी. गोली उपेंद्र के कंधे में लगी. जिसके बाद उपेंद्र जमीन पर गिर गया. फिर मनोज नाम के युवक ने उस पर फिर से गोली चलाई. गोलियों की आवाज सुनकर गांववाले इकट्ठा हो गए. उन्होंने दोनों भाइयों को राजाखेड़ा सीएचसी पहुंचाया. लेकिन एक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वहीं दूसरे भाई को गंभीर हालत में चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया.
पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया और सबूत जुटाए.