धौलपुर. बाल कल्याण समिति के समक्ष शिकायत देने पहुंचे परिजनों ने अपनी परेशानी बताई. परिजनों ने बताया कि 30 सितंबर 2020 को टाउन चौकी प्रभारी जानकी नंदन पीड़ित और उसके भाई के बच्चों को चोरी के आरोप में उठाकर ले गया था. चौकी प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मियों ने बच्चों के साथ बेरहमी से मारपीट की है. बच्चों के हाथों में और पीठ पर डंडे मारे गए, जिससे बच्चों के हाथ और पीठ पर नील के निशान पड़ गए.
पीड़ित ने बताया कि बच्चों को छुड़ाने के लिए जब उसका भाई गया तो उसके साथ ही बेरहमी से मारपीट की गई. दोनों भाइयों के आधा दर्जन से अधिक बच्चों के साथ चौकी इंचार्ज ने चौकी के अंदर डंडों और थप्पड़ से मारपीट की है. सभी बच्चों के हाथों में चोट साफ दिखाई दे रही है. पीड़ित परिवार ने बच्चों को साथ लेकर बाल कल्याण समिति के समक्ष न्याय की गुहार लगाई है.
यह भी पढ़ें: धौलपुर में दो बाइक्स में टक्कर, चार लोग घायल
बता दें कि कुछ दिन पूर्व टाउन चौकी इलाके में चोरी हुई थी, जिसे लेकर टाउन चौकी प्रभारी जानकी नंदन ने दो भाइयों के आधा दर्जन बच्चों और एक भाई को चौकी पर बुलाया था. पूछताछ के दौरान चौकी प्रभारी ने बच्चों के साथ डंडों और थप्पड़ से मारपीट की थी. बच्चों के हाथ और पीठ पर नील के निशान पड़ गए. उधर, बच्चों को छुड़ाने गए एक युवक के साथ भी चौकी इंचार्ज पर मारपीट का आरोप लगा है. पूरे घटना क्रम में पुलिस का बर्बरता पूर्वक रवैया सामने आया है. बाल कल्याण समिति ने आरोपी चौकी इंचार्ज के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पीड़ित परिवार घटना से सहमा हुआ है.
बाल कल्याण समिति सदस्य गिरीश गुर्जर में बताया टाउन चौकी प्रभारी द्वारा बच्चों के साथ बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया है, जिसकी शिकायत पीड़ित परिवार ने पेश की है. मामला काफी गंभीर होने पर पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के लिए प्रार्थना पत्र लिखा गया है. मामले की गहनता से जांच कराई जाएगी.