धौलपुर. सैंपऊ थाना पुलिस ने रविवार को कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के बसेड़ी मार्ग पर खपरेला गांव के नजदीक 21 वर्षीय युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर की गई निर्मम हत्या के मामले में तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया (Three accused of youth murder arrested in Dholpur) है. आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
थाना प्रभारी परमजीत सिंह पटेल ने बताया कि गत 6 जुलाई की रात्रि को बसेड़ी थाना क्षेत्र के बिशाल, लोकेंद्र एवं राघवेंद्र एक बाइक पर सवार होकर तसीमों गांव रमन को छोड़ने जा रहे थे. लेकिन पुरानी रंजिश को लेकर सड़क पर घात लगाए बैठे 23 वर्षीय जसवंत उर्फ जस्सू, 24 वर्षीय प्रदीप उर्फ पर्रा, 20 वर्षीय देवेंद्र के साथ करीब 8 लोगों ने इन्हें घेर लिया था. आरोपियों ने तीनों बाइक सवार युवकों की चलती बाइक पर पीछे से डंडों से हमला किया था. लेकिन खपरैला गांव के पास बाइक का गाय से एक्सीडेंट हो गया. जिससे तीनों बाइक सवार सड़क पर गिर गए.
इसके बाद भी सभी आरोपियों ने लामबंद होकर लाठी डंडे एवं सरियों से हमले कर दिए. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के हमले में विशाल की मौत हो (Youth killed in Dholpur) गई. वहीं रमन और राघवेंद्र घायल हो गए. मृतक के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ नामजद हत्या का आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हत्या के मुख्य तीनों आरोपियों को रविवार को थाना क्षेत्र की कैथरी नहर के पास से गिरफ्तार किया है.
1 साल से चल रहा था दोनों पक्षों में विवाद: हमलावर एवं पीड़ित पक्ष में विगत 1 साल से सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर विवाद चला आ रहा था. मृतक विशाल पक्ष की ओर से आरोपी पक्ष के लोगों पर पारिवारिक मामले को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट की जा रही थी. जिसे लेकर पूर्व में भी दोनों पक्ष कई मर्तबा आमने-सामने हो चुके थे. लेकिन समाज के पंच पटेलों ने समझाइश कर मामले को शांत भी कराया था, लेकिन 6 जुलाई को फिर से दोनों पक्षों में बहस हो गई.
चैलेंज देकर आरोपी पक्ष घटना को अंजाम देने के लिए बसेड़ी मार्ग पर पहुंच गया. जहां तीनों बाइक सवार युवकों को घेर कर लाठी-डंडों से मारपीट कर दी. जिसमें विशाल की मौत हो गई एवं रमन राघवेंद्र घायल हो गए. थाना प्रभारी पटेल ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है. हत्या के मामले में फरार शेष आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.