धौलपुर. सैपऊ उपखण्ड मुख्यालय के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिला कलेक्टर पहुंचे. यहां चुनाव आयोग के निर्देशन में मतदाता सत्यापन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. सत्यापन कार्यक्रम के दौरान ऑनलाइन एप के माध्यम से मतदाताओं की जो प्रविष्टियां हैं. उनको मतदाता सूची में अपडेट कराया जाएगा. साथ ही जिन मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है. उनके नाम मतदाता सूची से हटा दिए जाएं. इस के संदर्भ में अब सरकार ने आदेश जारी किया है.
कलेक्टर ने कहा कि सरकार के आदेश के मुताबिक अब ऑफलाइन भी प्रक्रिया चालू की जाएगी. उसकी प्रक्रिया और परेशानियों को समझाने के लिए उपखंड के BLO की बैठक ली गई है. इस अवसर पर बाड़ी एसडीएम बृजेश मंगल, विकास अधिकारी राम बोल सिंह गुर्जर, गिरधारी लाल मीणा, तहसीलदार प्रिंसिपल शिवदत्त शर्मा आदि मौजूद रहे.
पढे़ं- महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सरमथुरा में होंगे कई कार्यक्रम
कलेक्टर ने तहसील का भी किया निरीक्षण
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में BLO की बैठक लेकर जिला कलेक्टर राकेश जायसवाल तहसील कार्यालय पहुंचे. तहसील कार्यालय में कलेक्टर ने कम्प्यूटर कक्ष सहित अन्य राजस्व के कामकाज की जानकारी हासिल की. इसके साथ ही तहसीलदार गिरधारी लाल मीणा को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.