राजाखेड़ा (धौलपुर). क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले सहित संपूर्ण राजाखेड़ा उपखंड में कर्फ्यू घोषित कर रखा है. वहीं कर्फ्यू के कारण लोगों को जरूरी राशन सामग्री की किल्लत महसूस ना हो, इसके लिए प्रशासन द्वारा कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में सुबह 7 बजे से लेकर सुबह 11 बजे तक जरूरी खाद्य सामग्री की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है.
ऐसे में निर्धारित समय के बाद भी कुछ दुकानदार अपनी दुकानों का चोरी छिपे शटर खोलकर ग्राहकों को अंदर लेकर दुकानदारी कर रहे हैं. जिससे कस्बे में कोरोना संक्रमण की आशंका दिन-प्रतिदिन प्रबल होती जा रही है. जिसके बाद प्रशासन ने अब ऐसे दुकानदारों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर दिया है.
पढ़ेंः सेना को चीन के किसी भी आक्रामक बर्ताव का मुंहतोड़ जवाब देने की पूरी आजादी : राजनाथ
जिसे लेकर सोमवार को राजाखेड़ा उपखंड अधिकारी संतोष कुमार गोयल ने तहसीलदार नाहरसिंह और थाना अधिकारी राजाराम गुर्जर के साथ निगरानी दल और भारी पुलिस जाप्ते को साथ लेकर कस्बे के मुख्य बाजार में पैदल गश्त कर निर्धारित समय के बाद भी संचालित होने वाली दुकानों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की.
प्रशासन ने कस्बे में निर्धारित समय के बाद भी दुकानदारों द्वारा दुकान संचालित करने पर करीब आधा दर्जन दुकानों को सील कर दिया है. प्रशासन ने कस्बे के मुख्य बाजार में स्थित आदिनाथ एंपोरियम, कार्तिकेय शूज कलेक्शन, विष्णु रमेश कपड़ा व्यवसायी, ओमप्रकाश रील-बटन, नंदकिशोर किराना स्टोर और प्रेमचंद राकेश कुमार कपड़ा व्यवसायी की दुकानों को आगामी आदेश तक सील कर दिया है.
पढ़ेंः विशेष : भारत-नेपाल के रिश्तों में खटास, जानें इसके पीछे चीन तो नहीं
गौरतलब है कि एक तरफ जहां देश-प्रदेश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. वहीं सरकार और प्रशासन द्वारा इससे बचाव के लिए लगातार समय-समय पर एडवाइजरी जारी की जा रही है, लेकिन लोगों में सरकार और प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करने के लिए कोई खास रूचि देखने को नहीं मिल रही है.