ETV Bharat / state

धौलपुर में मोहर्रम के बाद धूमधाम से निकाला गया तीजा - हज़रत इमाम हुसेन

धौलपुर शहर भर में शुक्रवार को बीती रात मोहर्रम के बाद तीजा निकाला गया. तीजे को लेकर मुस्लिम कमेटी ने व्यापक इंतजाम किए. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रात भर निकाले गए तीजे में हजारों की तादाद में लोग मौजूद रहे. जुलूस के अंदर दर्जनों अखाड़ों से पहुंचे युवाओं ने हैरतअंगेज करतब भी दिखाए. सुबह तीजे को कर्बला में सुपुर्द-खाक किया गया.

धौलपुर की खबर, dholpur news, Muslim Committee, पैगम्बर हज़रत मौहम्मद
author img

By

Published : Sep 13, 2019, 2:13 PM IST

धौलपुर. पैगम्बर हजरत मोहम्मद के नवासे हजरत इमाम हुसैन और उनके योद्धाओं की शहादत की याद में मनाये जाने वाले मोहर्रम के त्योहार के बाद बीती देर रात धौलपुर में रियासत कालीन तीजा निकाला गया. तीजे को देखने के लिए उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के हजारों लोग धौलपुर पहुंचे. तीजे के जूलूस मे अलम, बुराक सहित करीब दस दर्जन से अधिक ताजियों के साथ बाहर से आये. साथ ही जाने-माने 20 अखाडों ने अपने हैरतअंगेज प्रदर्शन को दिखाया.

मोहर्रम के बाद धूमधाम से निकाला गया तीजा

बता दें कि पूरे इलाके में मशहूर इस तीजे का जुलूस अखाड़ों के साथ देर रात को निकाला गया. धौलपुर में मशहूर तीजे की शुरुआत रियासत काल मे मुन्नू खां ठेकेदार के पूर्वजों ने की थी. जिनकी मौत के बाद आज भी उनके परिजन मुंबई से आकर इस तीजे को निकालते है और तैयारियों को लेकर सारी जिम्मेदारी उठाते हैं.

पढ़ें- कर्णागत शुरू होते ही लोगों ने तीर्थराज मचकुंड सहित नदियों पर पितरों को किया तर्पण

रात भर निकाला गया तीजा शहर के मुख्य मार्गों से होता हुआ अलसुबह के पहर को करबला पहुंचा. यहां ताजियों को दफन किया गया. शहर में निकाले गए तीजे में अन्य जिलों से आये अखाड़ेबाजों ने हैरतअंगेज प्रदर्शन कर लोगों को दांतो तले उंगलिया दबाने को मजबूर कर दिया. तीजे को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गए थे.

धौलपुर. पैगम्बर हजरत मोहम्मद के नवासे हजरत इमाम हुसैन और उनके योद्धाओं की शहादत की याद में मनाये जाने वाले मोहर्रम के त्योहार के बाद बीती देर रात धौलपुर में रियासत कालीन तीजा निकाला गया. तीजे को देखने के लिए उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के हजारों लोग धौलपुर पहुंचे. तीजे के जूलूस मे अलम, बुराक सहित करीब दस दर्जन से अधिक ताजियों के साथ बाहर से आये. साथ ही जाने-माने 20 अखाडों ने अपने हैरतअंगेज प्रदर्शन को दिखाया.

मोहर्रम के बाद धूमधाम से निकाला गया तीजा

बता दें कि पूरे इलाके में मशहूर इस तीजे का जुलूस अखाड़ों के साथ देर रात को निकाला गया. धौलपुर में मशहूर तीजे की शुरुआत रियासत काल मे मुन्नू खां ठेकेदार के पूर्वजों ने की थी. जिनकी मौत के बाद आज भी उनके परिजन मुंबई से आकर इस तीजे को निकालते है और तैयारियों को लेकर सारी जिम्मेदारी उठाते हैं.

पढ़ें- कर्णागत शुरू होते ही लोगों ने तीर्थराज मचकुंड सहित नदियों पर पितरों को किया तर्पण

रात भर निकाला गया तीजा शहर के मुख्य मार्गों से होता हुआ अलसुबह के पहर को करबला पहुंचा. यहां ताजियों को दफन किया गया. शहर में निकाले गए तीजे में अन्य जिलों से आये अखाड़ेबाजों ने हैरतअंगेज प्रदर्शन कर लोगों को दांतो तले उंगलिया दबाने को मजबूर कर दिया. तीजे को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गए थे.

Intro:धौलपुर शहर भर में आज बीती रात मोहर्रम के बाद तीजा निकाला गया . तीजे को लेकर मुस्लिम कमेटी ने व्यापक इंतजाम किए . भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रात भर निकाले गए तीजे में हजारों की तादाद में लोग मौजूद .जुलूस के अंदर दर्जनों अखाड़ों से पहुंचे युवाओं ने हैरतअंगेज करतब भी दिखाए .सुबह तीजे को कर्बला में सुपुर्द ए खाक किया गया.


Body:पैगम्बर हज़रत मौहम्मद के नवासे हज़रत इमाम हुसेन और उनके योद्धाओं की शहादत की याद मे मनाये जाने वाले मौहर्रम के त्यौहार के बाद बीती देर रात धौलपुर जिले में रियासत कालीन तीजा निकाला गया.तीजे को देखने के लिए उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश के हजारो लोग धौलपुर पहुंचे। तीजे के जूलूस मे अलम,बुराक,सहित करीब दस दर्जन से अधिक ताजियों के साथ बाहर से आये जाने माने 20 अखाडों ने अपने हैरतअंगेज प्रदर्शन को दिखाया.तीजे को देखने के लिए उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश के हजारो लोग धौलपुर पहुंचे। पूरे इलाके में मशहूर इस तीजे का जुलूस अखाड़ो के साथ देर रात को निकाला गया.धौलपुर जिले में मशहूर तीजे की शुरुआत रियासत काल मे मुन्नू खां ठेकेदार के पूर्वजो ने की थी,जिनकी मौत के बाद आज भी उनके परिजन मुंबई से आकर इस तीजे को निकालते है और तैयारियों को लेकर सारी जिम्मेवारी उठाते है.


Conclusion:रात भर निकला गया तीजा शहर के मुख्य मार्गो से होता हुआ अलसुबह के पहर को करबला पहुंचा,जहां ताजियों को दफ़न किया गया.शहर में निकाले गए तीजे में अन्य जिलो से आये अखाड़ेबाजो ने हैरतअंगेज प्रदर्शन कर लोगो को दांतो तले उंगलिया दबाने को मजबूर कर दिया। तीजे को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गए थे.
Byte:- इकबाल खान,स्थानीय नागरिक
Report
Neeraj Sharma
Dholpur

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.