धौलपुर. बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र के कसाई पाड़ा स्थित कुरैशी मोहल्ले में बुधवार को पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में पथराव और फायरिंग (Stone pelting and firing in Dholpur) हो गई. मोहल्ले में पथराव और कांच की बोतल फेंकने के साथ हुई फायरिंग से अफरा-तफरी मच गई. करीब आधे घंटे तक दोनों पक्षों में जमकर पथराव के साथ फायरिंग हुई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर कोबरा फोर्स के साथ पुलिस जाप्ता (CoBRA Force posted in Dholpur) तैनात किया है.
जानकारी के मुताबिक, बाड़ी शहर के कसाई पाड़ा स्थित कुरैशी मोहल्ले में सिंन्धी कुरैशी और हनीफ कुरैशी में पुराना राजनीतिक विवाद (Old Political Issues in Kasai Pada) चला आ रहा है. इसे लेकर पूर्व में भी दोनों पक्ष आमने-सामने हो चुके हैं. सूत्रों से मिली जानकारी में सिंन्धी कुरैशी पक्ष के लोग पूर्व में हनीफ पक्ष पर फायरिंग कर चुके थे. जिसमें एक युवक के गोली लगी थी एवं हनीफ कुरेशी गंभीर रूप से घायल हुआ था. तत्कालीन समय पर पुलिस ने सिंन्धी पक्ष के लोगों को जेल भेज दिया था, लेकिन 2 दिन पूर्व सिंधी पक्ष के लोग जेल से छूटकर आ गए.
बताया जा रहा है कि हनीफ पक्ष के घर में शादी थी. शादी समारोह में खलल डालने के लिए बुधवार को सिंधी पक्ष के लोगों ने लामबंद होकर बोतल फेंकने के साथ फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान दूसरे पक्ष ने भी पथराव शुरू कर दिया. दोनों तरफ से पथराव और फायरिंग को देख लोगों में हलचल मच गई. मोहल्ले में सनसनी फैलने से लोग जान बचाकर घरों की तरफ भागे. करीब आधे घंटे तक मोहल्ले में जमकर उपद्रव हुआ.
पढ़ें: Arms Smuggler Arrested: MP में बने अवैध हथियार का जोधपुर में होता है सप्लाई, तस्कर गिरफ्तार
मामले की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस एवं कोबरा फोर्स (CoBRA Force posted in Dholpur) ने मामले को शांत कराया. हालांकि, उपद्रव में किसी भी पक्ष का व्यक्ति हताहत नहीं हुआ. आरोपी सिंधी पक्ष के लोग घरों से फरार बताए जा रहे हैं. पीड़ित पक्ष द्वारा नामजद आरोपियों के खिलाफ स्थानीय पुलिस के समक्ष रिपोर्ट पेश कर दी है. वहीं, पुलिस ने आरोपियों को चिन्हित कर तलाश शुरू कर दी है.