ETV Bharat / state

धौलपुरः बिजली-पानी बिल और स्कूल फीस माफी की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान

author img

By

Published : Jun 10, 2020, 4:03 PM IST

धौलपुर में राष्ट्रीय जन सेवा संघ ने बुधवार से 'हस्ताक्षर अभियान' की शुरुआत की है. इसके माध्यम से राष्ट्रीय जन सेवा संघ ने राजस्थान सरकार से लॉकडाउन के दौरान का बिजली और पानी के बिल के साथ स्कूल की फीस माफ करने की मांग की है.

Dhaulpur News, Rajasthan News
धौलपुर में 'हस्ताक्षर अभियान' की हुई शुरुआत

धौलपुर. शहर में बुधवार से राष्ट्रीय जन सेवा संघ के बैनर तले 'हस्ताक्षर अभियान' की शुरुआत की गई है. अभियान के माध्यम से राष्ट्रीय जन सेवा संघ ने राजस्थान सरकार से 3 महीने के बिजली पानी के बिल के साथ स्कूल की फीस माफ करने की मांग की है. समिति की तरफ से हस्ताक्षर अभियान 15 जून, 2020 तक चलेगा.

धौलपुर में 'हस्ताक्षर अभियान' की हुई शुरुआत

राष्ट्रीय जन सेवा संघ के पदाधिकारी मोहन दुबे ने बताया कि, देश और प्रदेश में जिस दिन से लॉकडाउन घोषित हुआ था, उसी समय से किसान, मजदूर वर्ग और मध्यमवर्गीय परिवारों के रोजगार बंद हो गए थे. कोरोना महामारी के कारण हर वर्ग प्रभावित हुआ है. लॉकडाउन के कारण लोगों के रोजगार पूरी तरह से खत्म हो चुके हैं. आमजन की आर्थिक गतिविधियां पूरी तरह से ठप हो चुकी हैं. छोटी-छोटी दुकानों से लेकर बड़े-बड़े व्यापारी इसकी चपेट में आए हैं. लिहाजा आमजन की आर्थिक स्थिति पूरी तरह से गड़बड़ा चुकी है. ऐसी स्थिति में आमलोगों की मदद करना राज्य सरकार का दायित्व बनता है. सरकार को पिछले 3 महीने के बिजली-पानी के बिल के साथ स्कूलों की फीस माफ करनी चाहिए. जिससे प्रदेश के आमजन को राहत मिल सके.

पढ़ेंः अभियंता शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल समस्या वाले इलाकों पर रखें फोकस, कोताही बर्दाश्त नहींः बीडी कल्ला

समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि, राष्ट्रीय जन सेवा संघ की तरफ से ये अभियान 15 जून 2020 तक चलेगा. हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत शहर के सभी लोगों को जोड़ा जाएगा. अभियान को बड़ा रूप देकर, आमजन की मांगों की पुरजोर आवाज उठाई जाएगी. बुधवार को भी इस में अभियान में सैकड़ों की तादाद में शहर के लोगों ने भाग लिया. 15 जून तक राज्य सरकार ने गंभीर होकर आमजन की जायज मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो, राष्ट्रीय जन सेवा संघ समिति आमजन को साथ लेकर आंदोलन पर उतर जाएगी.

धौलपुर. शहर में बुधवार से राष्ट्रीय जन सेवा संघ के बैनर तले 'हस्ताक्षर अभियान' की शुरुआत की गई है. अभियान के माध्यम से राष्ट्रीय जन सेवा संघ ने राजस्थान सरकार से 3 महीने के बिजली पानी के बिल के साथ स्कूल की फीस माफ करने की मांग की है. समिति की तरफ से हस्ताक्षर अभियान 15 जून, 2020 तक चलेगा.

धौलपुर में 'हस्ताक्षर अभियान' की हुई शुरुआत

राष्ट्रीय जन सेवा संघ के पदाधिकारी मोहन दुबे ने बताया कि, देश और प्रदेश में जिस दिन से लॉकडाउन घोषित हुआ था, उसी समय से किसान, मजदूर वर्ग और मध्यमवर्गीय परिवारों के रोजगार बंद हो गए थे. कोरोना महामारी के कारण हर वर्ग प्रभावित हुआ है. लॉकडाउन के कारण लोगों के रोजगार पूरी तरह से खत्म हो चुके हैं. आमजन की आर्थिक गतिविधियां पूरी तरह से ठप हो चुकी हैं. छोटी-छोटी दुकानों से लेकर बड़े-बड़े व्यापारी इसकी चपेट में आए हैं. लिहाजा आमजन की आर्थिक स्थिति पूरी तरह से गड़बड़ा चुकी है. ऐसी स्थिति में आमलोगों की मदद करना राज्य सरकार का दायित्व बनता है. सरकार को पिछले 3 महीने के बिजली-पानी के बिल के साथ स्कूलों की फीस माफ करनी चाहिए. जिससे प्रदेश के आमजन को राहत मिल सके.

पढ़ेंः अभियंता शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल समस्या वाले इलाकों पर रखें फोकस, कोताही बर्दाश्त नहींः बीडी कल्ला

समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि, राष्ट्रीय जन सेवा संघ की तरफ से ये अभियान 15 जून 2020 तक चलेगा. हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत शहर के सभी लोगों को जोड़ा जाएगा. अभियान को बड़ा रूप देकर, आमजन की मांगों की पुरजोर आवाज उठाई जाएगी. बुधवार को भी इस में अभियान में सैकड़ों की तादाद में शहर के लोगों ने भाग लिया. 15 जून तक राज्य सरकार ने गंभीर होकर आमजन की जायज मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो, राष्ट्रीय जन सेवा संघ समिति आमजन को साथ लेकर आंदोलन पर उतर जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.