धौलपुर. जिले के दिहौली थाना इलाके के गांव धोंड का पुरा में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब वर्तमान सरपंच के पुत्र ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर ली. मामले की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई तो उनके होश उड़ गए. युवक जमीन पर खून से लथपथ अवस्था में पड़ा हुआ था. साथ ही घटना स्थल पर स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं, युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.
मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने दिहौली थाना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना किया. साथ ही मृतक का शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जिसका परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.
पढ़ेंः अलवर के भिवाड़ी में घरेलू कलह के चलते बुजुर्ग दंपत्ति के बीच खूनी संघर्ष, दोनों की मौत
जानकारी के मुताबिक दिहौली थाना इलाके के गांव धोंड का पुरा निवासी वर्तमान सरपंच लाडवती के पुत्र 36 वर्षीय सत्यप्रकाश पुत्र योगेंद्र ने कमरे में खुद के हथियार से सिर में गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर परिजनों ने कमरे में देखा तो युवक खून से लथपथ अवस्था में पड़ा हुआ था. वहीं, मौके पर ही युवक की मौत हो गई.
स्थानीय लोगों की सूचना पर दिहौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया. साथ ही पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां, परिजनों की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.
पढ़ेंः दौसाः दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष में 15 लोग घायल, 3 की हालत गंभीर
सूत्रों से मिली जानकारी में मामला पारिवारिक क्लेश का बताया जा रहा है. जिसे लेकर युवक ने गोली मारकर आत्म हत्या की है. वहीं, पुलिस ने बताया कि शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. युवक ने आत्महत्या की है या अन्य मामला है, इसका खुलासा जांच के बाद होगा.