कोटा: प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल कोटा हवाई मार्ग से पहुंचे हैं. वे बुधवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी के विवाह के बाद नव दंपति को आशीर्वाद देंगे. कोटा एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी मंत्री हीरालाल नागर, विधायक संदीप शर्मा और कल्पना देवी ने की. इसके बाद वे सीधे सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गए. वहां से वे रात को बिरला की बेटी के विवाह समारोह के लिए बूंदी रोड स्थित कार्यक्रम स्थल जाएंगे.
सीएम हवाई मार्ग से कल शाम को 5:45 बजे उतरे हैं. जिसके बाद उन्होंने एयरपोर्ट पर लोगों से मुलाकात की. इस दौरान मीडिया ने सीएम से उपचुनाव को लेकर सवाल पूछे थे, लेकिन कोई मुख्यमंत्री ने जवाब नहीं दिया. वह सीधे ही निकल गए. दूसरी तरफ डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ भी कोटा पहुंचे. वे भी स्पीकर बिरला की बेटी के शादी समारोह में शामिल होंगे.
पढ़ें: भगवान राम के आदर्शों को अपनाकर प्रेरणा दे रहा है कुमावत समाज: बिरला
सुबह कर सकते हैं जनसुनवाई: सीएम की सुरक्षा को देखते हुए भारी मात्रा में जाप्ता एयरपोर्ट तैनात किया गया था. सर्किट हाउस में भी जाप्ता तैनात किया गया है. सर्किट हाउस में उनसे ज्यादा लोगों को मिलने की अनुमति नहीं है. सीएम भजनलाल शर्मा गुरुवार को सुबह जनसुनवाई कर सकते हैं. ऐसे में उनके दौरे को लेकर अधिकारी भी सतर्क पूरी तरह से है.
पढ़ें: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया लोक देवता बाबा रामदेव समाधि के दर्शन
2 दिन से जारी है VVIP का कोटा दौरा: बिरला की बेटी अंजलि बिरला यूपीएससी क्लियर करने के बाद भारतीय रेल सेवा में अधिकारी हैं. उनकी शादी कोटा के ही व्यापारी अनीश राजानी से हुई है. इनके शादी समारोह 11 नवंबर से शहर के अलग-अलग एरिया में चल रहे हैं. इस शादी के चलते बीते दो दिनों से कोटा में वीवीआईपी मेहमानों का दौर जारी है. सुबह भी मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव कोटा पहुंचे थे. इस समारोह में भाग लेने के लिए मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़, बाबूलाल वर्मा, टोंक सवाई माधोपुर के पूर्व सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया सहित कई लोग पहुंच चुके हैं. इसके अलावा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया अभी कोटा आए हैं.