ETV Bharat / entertainment

ऑस्कर के लिए 'लापता लेडीज' का नाम बदलने पर भड़के फैंस, बोले- ये हिंदी का अपमान! - LAAPATAA LADIES BECOME LOST LADIES

आस्कर के लिए बदला 'लापता लेडीज' का नाम, जानें क्या है आमिर खान-किरण राव की फिल्म का नया टाइटल और नेटिजन्स क्यों हुए नाराज.

Laapataa Ladies
लापता लेडीज का बदला नाम (Film Poster)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 13, 2024, 8:04 PM IST

मुंबई: आमिर खान और किरण राव अपनी फिल्म लापता लेडीज के लिए ऑस्कर कैंपेन के साथ आगे बढ़ने की योजना बना रहे हैं. इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई यह फिल्म ऑस्कर 2025 के लिए भारत की ऑफिशियल एंट्री है. ऑस्कर कैंपेन से पहले, आमिर और किरण ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर रिकॉल वैल्यू के लिए फिल्म के टाइटल में एक बदलाव करने का फैसला किया है.

लापता लेडीज का बदला नाम

आमिर के प्रोडक्शन हाउस के इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दोनों ने घोषणा की कि उन्होंने दुनिया भर में फिल्म को बढ़ावा देने के लिए 'लापता लेडीज' का नाम बदलकर 'लॉस्ट लेडीज' कर दिया है. एक पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'इंतजार खत्म हुआ, प्रस्तुत है लॉस्ट लेडीज का ऑफिशियल पोस्टर, फूल और जया की हार्दिक यात्रा की एक झलक!

नेटिजन्स ने दिए ये रिएक्शन

किरण राव और आमिर खान के इस फैसले पर कुछ फैंस खुश हुए वहीं कुछ नाराज भी हो गए. कुछ का मानना है कि इंटरनेशनल मंच पर हमारी हिंदी ही रिप्रजेंट की जाए. उसका नाम सिर्फ इसलिए ना बदला जाए क्योंकि किसी को लापता का मतलब समझ नहीं आएगा. एक ने कमेंट किया- लॉस्ट का मतलब है कि खोया हुआ वापस नहीं मिलेगा. वहीं लापता का मतलब है कि खोई हुई चीज या इंसान वापस मिल सकता है. ये नाम ही गलत लिखा है.

फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग न्यूयॉर्क में शेफ विकास खन्ना द्वारा आयोजित की गई थी. मंगलवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी स्पेशल झलक दिखाई और कैप्शन लिखा, 'जब दिल से दुआ आती है, ‘जीत लो दुनिया’. यह बिल्कुल वैसा ही है जैसा मुझे कल महसूस हुआ जब हम बंगले में लॉस्ट लेडीज (लापाटा लेडीज) के ऑस्कर कैंपेनिंग इवेंट को होस्ट कर रहे थे. किरण आप ऐसी शानदार फिल्म बनाने वाली सच्ची कलाकार हैं'.

इस फिल्म लापता लेडीज को आमिर खान और ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म का बजट महज 5 करोड़ रुपये बताया गया है. लापता लेडीज को जियो स्टेडियोज के बैनर तले बनाया गया है. लापता लेडीज की कहानी की बात करें तो यह दो दुल्हन की कहानी है, जो ट्रेन में अपने-अपने पति से बिछड़ जाती है, यहा कहें दुल्हन की अदला-बदला हो जाती है. इसमें प्रतिभा रांटा, नितांशी गोयल और स्पर्श श्रीवास्तव, रवि किशन ने लीड रोल प्ले किया है वहीं किरण राव ने इसका निर्देशन किया है.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: आमिर खान और किरण राव अपनी फिल्म लापता लेडीज के लिए ऑस्कर कैंपेन के साथ आगे बढ़ने की योजना बना रहे हैं. इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई यह फिल्म ऑस्कर 2025 के लिए भारत की ऑफिशियल एंट्री है. ऑस्कर कैंपेन से पहले, आमिर और किरण ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर रिकॉल वैल्यू के लिए फिल्म के टाइटल में एक बदलाव करने का फैसला किया है.

लापता लेडीज का बदला नाम

आमिर के प्रोडक्शन हाउस के इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दोनों ने घोषणा की कि उन्होंने दुनिया भर में फिल्म को बढ़ावा देने के लिए 'लापता लेडीज' का नाम बदलकर 'लॉस्ट लेडीज' कर दिया है. एक पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'इंतजार खत्म हुआ, प्रस्तुत है लॉस्ट लेडीज का ऑफिशियल पोस्टर, फूल और जया की हार्दिक यात्रा की एक झलक!

नेटिजन्स ने दिए ये रिएक्शन

किरण राव और आमिर खान के इस फैसले पर कुछ फैंस खुश हुए वहीं कुछ नाराज भी हो गए. कुछ का मानना है कि इंटरनेशनल मंच पर हमारी हिंदी ही रिप्रजेंट की जाए. उसका नाम सिर्फ इसलिए ना बदला जाए क्योंकि किसी को लापता का मतलब समझ नहीं आएगा. एक ने कमेंट किया- लॉस्ट का मतलब है कि खोया हुआ वापस नहीं मिलेगा. वहीं लापता का मतलब है कि खोई हुई चीज या इंसान वापस मिल सकता है. ये नाम ही गलत लिखा है.

फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग न्यूयॉर्क में शेफ विकास खन्ना द्वारा आयोजित की गई थी. मंगलवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी स्पेशल झलक दिखाई और कैप्शन लिखा, 'जब दिल से दुआ आती है, ‘जीत लो दुनिया’. यह बिल्कुल वैसा ही है जैसा मुझे कल महसूस हुआ जब हम बंगले में लॉस्ट लेडीज (लापाटा लेडीज) के ऑस्कर कैंपेनिंग इवेंट को होस्ट कर रहे थे. किरण आप ऐसी शानदार फिल्म बनाने वाली सच्ची कलाकार हैं'.

इस फिल्म लापता लेडीज को आमिर खान और ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म का बजट महज 5 करोड़ रुपये बताया गया है. लापता लेडीज को जियो स्टेडियोज के बैनर तले बनाया गया है. लापता लेडीज की कहानी की बात करें तो यह दो दुल्हन की कहानी है, जो ट्रेन में अपने-अपने पति से बिछड़ जाती है, यहा कहें दुल्हन की अदला-बदला हो जाती है. इसमें प्रतिभा रांटा, नितांशी गोयल और स्पर्श श्रीवास्तव, रवि किशन ने लीड रोल प्ले किया है वहीं किरण राव ने इसका निर्देशन किया है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.