धौलपुर. कंचनपुर थाना पुलिस ने कुख्यात बदमाश ओमवीर उर्फ लादेन गैंग के सक्रिय सदस्य बदमाश समुद्र गुर्जर को गिरफ्तार किया है. आरोपी गांव बुधुआ का नगला में एक किसान के साथ मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. 6 हजार रुपए से अधिक की नकदी को लूटकर बदमाश बोरवेल की समरसेबल को काटकर ले गए थे. किसान ने नामजद आरोपियों के खिलाफ स्थानीय पुलिस के समक्ष मामला दर्ज कराया था. स्थानीय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को आरोपी को सेमर का पुरा मोड़ से गिरफ्तार किया है.
कंचनपुर थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने बताया, पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के निर्देश में जिले में बदमाशों और अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. धर पकड़ अभियान के दौरान जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है. उन्होंने बताया, 27 नवंबर 2020 को किसान गुलाब सिंह पुत्र छोटे सिंह निवासी बुधुआ का नगला ने थाना हाजा पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया था. परिवादी ने रिपोर्ट में बताया, कुख्यात इनामी बदमाश ओमवीर उर्फ लादेन और समुद्र सिंह गुर्जर गैंग के साथ उसके खेतों पर पहुंच गए. बदमाशों ने हथियारों की नोक पर मारपीट कर 6 हजार रुपए से अधिक की नकदी को लूट लिया था. बदमाश बोरवेल से समरसेबल काटकर फरार हो गए.
यह भी पढ़ें: डूंगरपुर: दो पक्षों में पुराने विवाद की भड़की चिंगारी, पिटाई से बुजुर्ग की मौत
उन्होंने बताया, आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया. पुलिस पूर्व में बदमाश ओमवीर उर्फ लादेन को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. लेकिन समुद्र सिंह फरार चल रहा था. उन्होंने बताया, गुरुवार को स्थानीय पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली थी. मुखबिर की सूचना पर थाना हाजा से टीम गठित कर मौके पर भेजी गई. पुलिस टीम ने मुखबिर की निशानदेही पर बदमाश समुद्र को सेमर का पुरा मोड़ से दबोच लिया. उन्होंने बताया, बदमाश को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. अनुसंधान के दौरान अन्य संगीन वारदातों के खुलासे हो सकते हैं.