राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा कस्बे में मंगलवार सुबह एक अज्ञात वाहन ने 25 वर्षीय युवक को टक्कर (Road Accident in Dholpur) मार दी. घटना में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची राजाखेड़ा थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से युवक के शव को राजाखेड़ा स्थित शहीद राघवेंद्र सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया. जहां मृतक युवक के परिजनों की मौजूदगी में शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. घटना को लेकर जांच की जा रही है.
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह राजाखेड़ा कस्बे के बाईपास रोड स्थित चुंगी नाका के पास एक अज्ञात वाहन ने ईट भट्टे पर मजदूरी के लिए जा रहे 25 वर्षीय युवक अशोक निवासी हाट मैदान राजाखेड़ा को अपनी चपेट में ले लिया. घटना में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर राजाखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
पढ़ें- Road Accident in Jaipur: JCTSL लो फ्लोर बस का ब्रेक हुआ फेल, स्टैंड पर खड़े श्रमिक को कुचला
पुलिस ने मृतक युवक के शव को स्थानीय लोगों की मदद से राजाखेड़ा स्थित शहीद राघवेंद्र सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा दिया. जहां पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचनामा कर शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. मामले में जांच की जा रही है. घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने अभी तक राजाखेड़ा थाना पुलिस को तहरीर नहीं सौंपी है.