ETV Bharat / state

रेसला ने विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को सौंपा ज्ञापन, ये की मांग

author img

By

Published : Mar 13, 2021, 5:51 PM IST

धौलपुर के बाड़ी में शनिवार को जिला कार्यकारिणी और ब्लॉक कार्यकारिणी ने विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने व्याख्याता से प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति में संख्यात्मक अनुपात परिवर्तन की मांग की.

Resla submitted memorandum to MLA, रेसला ने विधायक को सौंपा ज्ञापन
रेसला ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

बाड़ी (धौलपुर). उपखंड पर व्याख्याता से प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति में संख्यात्मक अनुपात परिवर्तन की मांग को लेकर जिला कार्यकारिणी और ब्लॉक कार्यकारिणी ने विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. वहीं विधायक मलिंगा ने रेसला को पूर्ण आश्वासन देते हुए कहा कि संगठन की मांग को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तक पहुंचाई जाएगी.

रेसला ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

जानकारी देते हुए रेसला के जिला अध्यक्ष रतन सिंह लोधा ने कहा कि सात सूत्रीय मांग पत्र लागू करने हेतु व्याख्याताओं का जयपुर शहीद स्मारक पर आमरण अनशन आठवें दिन भी जारी है. रेसला व्याख्याताओं की न्यायोचित मांगों को लागू करवाने हेतु 5 मार्च 2021 से 8 व्याख्याता आमरण अनशन पर है. जिसमें से 2 अनशनकारी डॉ. पंकज ओसवाल सहसंयोजक रेसला संघर्ष समिति और भीनमाल ब्लॉक अध्यक्ष किशना राम की अचानक तबीयत बिगड़ने पर सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर में भर्ती करवाया गया. उसके बाद अन्य रेसला पदाधिकारियों में भी आक्रोश का माहौल है.

उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही मांगे नहीं मानी गई तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा. अभी भी 6 अनशनकारी आमरण अनशन पर मोहन सिहाग, अशोक जाट, धन्नाराम माली, परमेंद्र, पवन मांजू, गिरधारी गोदारा का सातवें दिन भी आमरण अनशन अनवरत जारी है. यह आमरण अनशन तब तक जारी रहेगा जब तक राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हमारी प्रधानाचार्य पदोन्नति के संख्यात्मक अनुपात परिवर्तन की मांग को स्वीकार नहीं कर लेते है.

वहीं रेसला ब्लॉक मंत्री धौलपुर भगवान सिंह मीणा ने बताया कि संख्यात्मक अनुपात परिवर्तन सहित व्याख्याताओं की 7 सूत्रीय मांगों के पूरा नहीं होने तक संघर्ष जारी रहेगा. जिसे प्रदेश भर के 55,000 व्याख्याताओं का संभागवार आमरण अनशन-स्थल शहीद स्मारक पुलिस आयुक्तालय जयपुर पर सम्बलन प्राप्त हो रहा है.

पढ़ें- Exclusive: दलित जनप्रतिनिधियों के साथ अन्याय, CM के गृह जिले जोधपुर से करेंगे बड़ा आंदोलन : बेनीवाल

प्रदेश संगठन मंत्री पातीराम शर्मा और चेतराम जादौन,रेसला के दिलीप चाहर ने रेसला सिपाहियों का मनोबल बढ़ाया और सरकार से अपील की है कि व्याख्याताओं की मांग को मानकर प्रधानाचार्य पदोन्नति में संख्यात्मक अनुपात लागू किया जाए. ज्ञापन देने वाले रेसला संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष बाड़ी भंवर सिंह मीणा, ब्लॉक मंत्री कुमरपाल गौतम, कोषाध्यक्ष साहब सिंह मीणा, अरविंद शर्मा, हरिओम सिंह, ओमवीर शर्मा, नरेंद्र कुमार मीणा, अशोक कुमार शर्मा, घनश्याम मीणा, माधौ सिंह मीणा, लक्ष्मण सिंह, रहीश खान, पुष्पेंद्र शर्मा, अरुण लोधा, विनोद विन्दल, अमर सिंह मीणा सहित अन्य रेसला पदाधिकारी उपस्थित रहे.

बाड़ी (धौलपुर). उपखंड पर व्याख्याता से प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति में संख्यात्मक अनुपात परिवर्तन की मांग को लेकर जिला कार्यकारिणी और ब्लॉक कार्यकारिणी ने विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. वहीं विधायक मलिंगा ने रेसला को पूर्ण आश्वासन देते हुए कहा कि संगठन की मांग को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तक पहुंचाई जाएगी.

रेसला ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

जानकारी देते हुए रेसला के जिला अध्यक्ष रतन सिंह लोधा ने कहा कि सात सूत्रीय मांग पत्र लागू करने हेतु व्याख्याताओं का जयपुर शहीद स्मारक पर आमरण अनशन आठवें दिन भी जारी है. रेसला व्याख्याताओं की न्यायोचित मांगों को लागू करवाने हेतु 5 मार्च 2021 से 8 व्याख्याता आमरण अनशन पर है. जिसमें से 2 अनशनकारी डॉ. पंकज ओसवाल सहसंयोजक रेसला संघर्ष समिति और भीनमाल ब्लॉक अध्यक्ष किशना राम की अचानक तबीयत बिगड़ने पर सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर में भर्ती करवाया गया. उसके बाद अन्य रेसला पदाधिकारियों में भी आक्रोश का माहौल है.

उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही मांगे नहीं मानी गई तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा. अभी भी 6 अनशनकारी आमरण अनशन पर मोहन सिहाग, अशोक जाट, धन्नाराम माली, परमेंद्र, पवन मांजू, गिरधारी गोदारा का सातवें दिन भी आमरण अनशन अनवरत जारी है. यह आमरण अनशन तब तक जारी रहेगा जब तक राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हमारी प्रधानाचार्य पदोन्नति के संख्यात्मक अनुपात परिवर्तन की मांग को स्वीकार नहीं कर लेते है.

वहीं रेसला ब्लॉक मंत्री धौलपुर भगवान सिंह मीणा ने बताया कि संख्यात्मक अनुपात परिवर्तन सहित व्याख्याताओं की 7 सूत्रीय मांगों के पूरा नहीं होने तक संघर्ष जारी रहेगा. जिसे प्रदेश भर के 55,000 व्याख्याताओं का संभागवार आमरण अनशन-स्थल शहीद स्मारक पुलिस आयुक्तालय जयपुर पर सम्बलन प्राप्त हो रहा है.

पढ़ें- Exclusive: दलित जनप्रतिनिधियों के साथ अन्याय, CM के गृह जिले जोधपुर से करेंगे बड़ा आंदोलन : बेनीवाल

प्रदेश संगठन मंत्री पातीराम शर्मा और चेतराम जादौन,रेसला के दिलीप चाहर ने रेसला सिपाहियों का मनोबल बढ़ाया और सरकार से अपील की है कि व्याख्याताओं की मांग को मानकर प्रधानाचार्य पदोन्नति में संख्यात्मक अनुपात लागू किया जाए. ज्ञापन देने वाले रेसला संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष बाड़ी भंवर सिंह मीणा, ब्लॉक मंत्री कुमरपाल गौतम, कोषाध्यक्ष साहब सिंह मीणा, अरविंद शर्मा, हरिओम सिंह, ओमवीर शर्मा, नरेंद्र कुमार मीणा, अशोक कुमार शर्मा, घनश्याम मीणा, माधौ सिंह मीणा, लक्ष्मण सिंह, रहीश खान, पुष्पेंद्र शर्मा, अरुण लोधा, विनोद विन्दल, अमर सिंह मीणा सहित अन्य रेसला पदाधिकारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.