ETV Bharat / state

धौलपुरः राजाखेड़ा थाना पुलिस ने दो-दो हजार के 2 इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार, 14 साल से थे फरार

धौलपुर की राजाखेड़ा थाना पुलिस ने 14 साल से फरार चल रहे दो-दो हजार के दो इनामी बदनाशों को गिरफ्तार कर लिया है. 14 साल पहले समोना गांव से सात लोगों का अपहरण हुआ था. उस वारदात में इन दोनों बदमाशों की सक्रिय भूमिका रही थी.

dholpur news  rajasthan news
राजाखेड़ा पुलिस ने दो बदमाशों को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 7:07 PM IST

धौलपुर. जिले की राजाखेड़ा थाना पुलिस ने 14 साल से फरार चल रहे डकैत जगजीवन गैंग के सक्रिय सदस्य और दो-दो हजार के इनामी दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चंबल बीहडों के समोना गांव से दोनों बदमाशों को मुखबिर की सूचना पर दबोचा है. 14 साल पहले राजाखेड़ा इलाके के समोना गांव से सात लोगों का अपहरण हुआ था. उस वारदात में इन दोनों बदमाशों की सक्रिय भूमिका रही थी.

राजाखेड़ा पुलिस ने दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

मनिया वृत्त सीओ वासुदेव ने बताया कि, एसपी केसर सिंह शेखावत के निर्देश में जिले में बदमाश और अपराधियों की धरपकड़ के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत राजाखेड़ा थाना पुलिस को सोमवार को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि चंबल में बीहड़ों के समोना गांव में दो शातिर बदमाश वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. मुखबिर की सूचना पर दोनों बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने जाल बिछाना शुरू किया. हाजा थाना से एक टीम का गठन कर चंबल के बीहड़ों में दबिश की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. जिसमें पुलिस टीम ने मौके से मुरैना के रहने वाले 50 साल के बदमाश राजेश पुत्र दामोदर ठाकुर और 59 साल के धनीराम उर्फ धीरेंद्र पुत्र शंकर सिंह ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढे़ंः धौलपुर शहर के गांधी पार्क के सामने से नगर परिषद प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण

सीओ ने कहा कि, बदमाशों, डकैतों और अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान लगातार जारी रहेगा. फिलहाल, पुलिस ने गिरफ्तार किए गए बदमाशों से पूछताछ शुरू कर दी है. जिनसे अनुसंधान के दौरान अन्य महत्वपूर्ण वारदातों के खुलासे हो सकते हैं. साथ ही उनके बाकी साथियों के बारे में भी जानकारी मिल सकती है.

धौलपुर. जिले की राजाखेड़ा थाना पुलिस ने 14 साल से फरार चल रहे डकैत जगजीवन गैंग के सक्रिय सदस्य और दो-दो हजार के इनामी दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चंबल बीहडों के समोना गांव से दोनों बदमाशों को मुखबिर की सूचना पर दबोचा है. 14 साल पहले राजाखेड़ा इलाके के समोना गांव से सात लोगों का अपहरण हुआ था. उस वारदात में इन दोनों बदमाशों की सक्रिय भूमिका रही थी.

राजाखेड़ा पुलिस ने दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

मनिया वृत्त सीओ वासुदेव ने बताया कि, एसपी केसर सिंह शेखावत के निर्देश में जिले में बदमाश और अपराधियों की धरपकड़ के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत राजाखेड़ा थाना पुलिस को सोमवार को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि चंबल में बीहड़ों के समोना गांव में दो शातिर बदमाश वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. मुखबिर की सूचना पर दोनों बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने जाल बिछाना शुरू किया. हाजा थाना से एक टीम का गठन कर चंबल के बीहड़ों में दबिश की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. जिसमें पुलिस टीम ने मौके से मुरैना के रहने वाले 50 साल के बदमाश राजेश पुत्र दामोदर ठाकुर और 59 साल के धनीराम उर्फ धीरेंद्र पुत्र शंकर सिंह ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढे़ंः धौलपुर शहर के गांधी पार्क के सामने से नगर परिषद प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण

सीओ ने कहा कि, बदमाशों, डकैतों और अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान लगातार जारी रहेगा. फिलहाल, पुलिस ने गिरफ्तार किए गए बदमाशों से पूछताछ शुरू कर दी है. जिनसे अनुसंधान के दौरान अन्य महत्वपूर्ण वारदातों के खुलासे हो सकते हैं. साथ ही उनके बाकी साथियों के बारे में भी जानकारी मिल सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.