ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश के मुरैना में राजस्थान से लाई गई कार और 20 पेटी अवैध शराब जब्त - rajasthan news

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में छैरा मानपुर के शराबकांड के बाद पुलिस ने 20 पेटी अवैध शराब और एक लग्जरी कार बरामद की है. पुलिस ने एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है. बताया जा जा रहा है कि कार राजस्थान से लाई गई थी.

अवैध शराब जब्त, rajasthan news, crime news
मध्य प्रदेश में राजस्थान से लाई गई कार और अवैध शराब जब्त
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 12:46 PM IST

धौलपुर/मुरैना. मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में छैरा मानपुर में हुए शराबकाण्ड के बाद भी अवैध शराब का धंधा लगातार जारी है. कई अवैध शराब कारोबारी इस धंधे में शामिल हैं. अब पुलिस ने शराब माफिया पर कार्रवाई करते हुए 20 पेटी अवैध शराब और एक लग्जरी कार बरामद की है. साथ ही पुलिस ने 2 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.

पढ़ें: वैलेंटाइन-डे के दिन प्रपोजल स्वीकार नहीं करने पर घर में घुसकर ज्यादती का प्रयास, परिवार वालों को बुरी तरह पीटा

बताया जा जा रहा है कि अवैध शराब से भरी लग्जरी कार राजस्थान के धौलपुर जिले से क्वारी नदी के पुल से होते हुए अम्बाह की तरफ जा रही थी. सूचना पाकर दिमनी थाना पुलिस ने पुरा गांव के पास क्वारी नदी पुल पर चेकिंग पॉइंट लगा दिया. कुछ देर बाद मुरैना की तरफ से काले कलर की स्कोडा कार आती हुई दिखाई दी. पुलिस ने रोकने के बाद कार की तलाशी ली. कार राजस्थान से लाई गई थी, जिसमें अंग्रेजी शराब की 20 पेटी बरामद हुई. पुलिस ने शराब जब्त करने के साथ-साथ कार चालक अम्बाह निवासी रामपाल गुर्जर और रथोल का पुरा गांव निवासी हरिओम गुर्जर को भी गिरफ्तार किए हैं.

पुलिस ने दोनों से पूछ्ताछ की तो आरोपी रामपाल गुर्जर ने टाइल्स और मार्बल का व्यापारी होने की बात कुबूल की. अवैध शराब कारोबार में लंबे समय से लिप्त होने की बात भी मानी. दिमनी थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, जब्त की गई शराब की कीमत करीब एक लाख रुपये और कार की कीमत करीब 4 लाख के बताई जा रही है.

पढ़ें: पाली: 5 किलोमीटर जंगल में चल पुलिस ने अवैध शराब सहित 600 लीटर वॉश किया नष्ट

बता दें कि मुरैना पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडे ने जिले भर के सभी थानों को निर्देश जारी कर अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने को कहा है. निर्देश के बाद जिले भर में अवैध शराब माफियाओं पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. दिमनी थाना पुलिस ने क्वारी नदी के पुल से अवैध शराब से भरी एक लग्जरी कार को पकड़ा है. पुलिस के मुताबिक शराब तस्करों में एक अम्बाह का टाइल्स मार्बल कारोबारी है, जो लंबे समय से अवैध शराब के कारोबार में शामिल है.

धौलपुर/मुरैना. मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में छैरा मानपुर में हुए शराबकाण्ड के बाद भी अवैध शराब का धंधा लगातार जारी है. कई अवैध शराब कारोबारी इस धंधे में शामिल हैं. अब पुलिस ने शराब माफिया पर कार्रवाई करते हुए 20 पेटी अवैध शराब और एक लग्जरी कार बरामद की है. साथ ही पुलिस ने 2 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.

पढ़ें: वैलेंटाइन-डे के दिन प्रपोजल स्वीकार नहीं करने पर घर में घुसकर ज्यादती का प्रयास, परिवार वालों को बुरी तरह पीटा

बताया जा जा रहा है कि अवैध शराब से भरी लग्जरी कार राजस्थान के धौलपुर जिले से क्वारी नदी के पुल से होते हुए अम्बाह की तरफ जा रही थी. सूचना पाकर दिमनी थाना पुलिस ने पुरा गांव के पास क्वारी नदी पुल पर चेकिंग पॉइंट लगा दिया. कुछ देर बाद मुरैना की तरफ से काले कलर की स्कोडा कार आती हुई दिखाई दी. पुलिस ने रोकने के बाद कार की तलाशी ली. कार राजस्थान से लाई गई थी, जिसमें अंग्रेजी शराब की 20 पेटी बरामद हुई. पुलिस ने शराब जब्त करने के साथ-साथ कार चालक अम्बाह निवासी रामपाल गुर्जर और रथोल का पुरा गांव निवासी हरिओम गुर्जर को भी गिरफ्तार किए हैं.

पुलिस ने दोनों से पूछ्ताछ की तो आरोपी रामपाल गुर्जर ने टाइल्स और मार्बल का व्यापारी होने की बात कुबूल की. अवैध शराब कारोबार में लंबे समय से लिप्त होने की बात भी मानी. दिमनी थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, जब्त की गई शराब की कीमत करीब एक लाख रुपये और कार की कीमत करीब 4 लाख के बताई जा रही है.

पढ़ें: पाली: 5 किलोमीटर जंगल में चल पुलिस ने अवैध शराब सहित 600 लीटर वॉश किया नष्ट

बता दें कि मुरैना पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडे ने जिले भर के सभी थानों को निर्देश जारी कर अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने को कहा है. निर्देश के बाद जिले भर में अवैध शराब माफियाओं पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. दिमनी थाना पुलिस ने क्वारी नदी के पुल से अवैध शराब से भरी एक लग्जरी कार को पकड़ा है. पुलिस के मुताबिक शराब तस्करों में एक अम्बाह का टाइल्स मार्बल कारोबारी है, जो लंबे समय से अवैध शराब के कारोबार में शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.