धौलपुर. जिले में 17 मई की रात को सदर थाना इलाके में 8 साल की मासूम के साथ एक किशोर द्वारा दरिंदगी करने का मामला सामने आया था. जिसके बाद आज सोमवार को छात्र संगठनों ने प्रदर्शन करते हुए पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग रखी. शहर के पार्क में प्रदर्शन करने के बाद छात्र-छात्राएं जुलूस के रूप में जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. और जिला कलेक्टर नेहा गिरी को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में छात्र-छात्राओं ने बताया कि दुष्कर्म पीड़िता के आरोपी किशोर को निरुद्ध करने के साथ ही मामला दबाने वाले चिकित्सक को निलंबित कर दिया है. लेकिन आरोपी चिकित्सक के खिलाफ पुलिस और प्रशासन ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है. छात्र-छात्राओं ने जिला कलेक्ट्रर को दिए गए ज्ञापन में मामले को दबाने का आरोप लगाते हुए आरोपी चिकित्सक रामविलास गुर्जर के लाइसेंस को निलंबित करने की मांग की है. साथ ही आरोपी को जल्द से जल्द सजा दिलाने की मांग रखी है.
पीड़िता के परिजनों ने 8 वर्षीय बच्ची को धौलपुर के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया था. अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉ रामविलास गुर्जर ने पीड़ित पक्ष और आरोपी पक्ष को समझाने के साथ मामला दबाने का प्रयास किया था. मामले में पुलिस ने अपने स्तर पर संज्ञान लेकर मुकदमा पंजीकृत कराया था. प्रकरण में धौलपुर पुलिस ने आरोपी नाबालिक को निरुद्ध कर लिया है.