धौलपुर. जिले में पुलिस ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए वाहन चालकों के चालान काटना शुरू कर दिया है. कार चालक और बाइक सवार बिना मास्क लगाए पाए जाने पर जुर्माना भरेंगे. पुलिस ने शहर के विभिन्न स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान की शुरुआत कर दी है. शहर के गुलाब बाग चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस ने बिना मास्क लगाए सफर कर रहे करीब 50 बाइक सवार वाहनों के चालान काटे हैं.
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है और कोई भी इसकी चपेट में आ सकता है. इसके बावजूद समाज के कुछ गैर जिम्मेदार लोग इसे लेकर गंभीर नहीं है. सरकार और प्रशासन की तमाम अपीलों के बावजूद गैर जिम्मेदार लोगों पर असर नहीं हो रहा है. सड़कों और बाजारों में लोग बिना मास्क लगाए धड़ल्ले से निकल जाते हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ धौलपुर पुलिस का रुख अब सख्त हो गया है.
पढ़ें: बस-ट्रेन नहीं मिली तो साइकिल से घर के लिए रवावा हुए यूपी-बिहार के मजदूर
पिछले 2 दिनों से पुलिस ने बिना मास्क लगाकर वाहन चलाने पर कार्रवाई शुरू की है. यातायात प्रभारी रमेश सिंह ने बताया कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. तमाम समझाइश और दलीलों के बाद भी लोग नासमझ बन रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ अब पुलिस कार्रवाई करने से नहीं चूकेगी. सड़कों और बाजारों में बिना मास्क लगाए बाइक और कार चलाते हुए पाए जाने पर जुर्माना वसूलने की कार्रवाई शुरू कर दी है. बाइक चलाने वालों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है. ऐसा नहीं करने पर जुर्माना वसूल किया जाएगा.