ETV Bharat / state

धौलपुर में पुलिस सख्त, बिना मास्क वाले लोगों का काट रही चालान - Covid-19 in Dholpur

धौलपुर में पुलिस ने बिना मास्क लगाए सफर कर रहे वाहन चालकों के चालान काटना शुरू कर दिया हैं. शहर के गुलाब बाग चौराहे पर करीब 50 बाइक सवार के चालान काटे गए.

dholpur news, dholpur traffic police
धौलपुर में बिना मास्क वालों के काटे चालान
author img

By

Published : May 9, 2020, 4:22 PM IST

धौलपुर. जिले में पुलिस ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए वाहन चालकों के चालान काटना शुरू कर दिया है. कार चालक और बाइक सवार बिना मास्क लगाए पाए जाने पर जुर्माना भरेंगे. पुलिस ने शहर के विभिन्न स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान की शुरुआत कर दी है. शहर के गुलाब बाग चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस ने बिना मास्क लगाए सफर कर रहे करीब 50 बाइक सवार वाहनों के चालान काटे हैं.

धौलपुर न्यूज़, bikers without masks
धौलपुर में बिना मास्क बाइक चलाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है और कोई भी इसकी चपेट में आ सकता है. इसके बावजूद समाज के कुछ गैर जिम्मेदार लोग इसे लेकर गंभीर नहीं है. सरकार और प्रशासन की तमाम अपीलों के बावजूद गैर जिम्मेदार लोगों पर असर नहीं हो रहा है. सड़कों और बाजारों में लोग बिना मास्क लगाए धड़ल्ले से निकल जाते हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ धौलपुर पुलिस का रुख अब सख्त हो गया है.

धौलपुर में बिना मास्क वालों के काटे चालान

पढ़ें: बस-ट्रेन नहीं मिली तो साइकिल से घर के लिए रवावा हुए यूपी-बिहार के मजदूर

पिछले 2 दिनों से पुलिस ने बिना मास्क लगाकर वाहन चलाने पर कार्रवाई शुरू की है. यातायात प्रभारी रमेश सिंह ने बताया कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. तमाम समझाइश और दलीलों के बाद भी लोग नासमझ बन रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ अब पुलिस कार्रवाई करने से नहीं चूकेगी. सड़कों और बाजारों में बिना मास्क लगाए बाइक और कार चलाते हुए पाए जाने पर जुर्माना वसूलने की कार्रवाई शुरू कर दी है. बाइक चलाने वालों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है. ऐसा नहीं करने पर जुर्माना वसूल किया जाएगा.

धौलपुर. जिले में पुलिस ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए वाहन चालकों के चालान काटना शुरू कर दिया है. कार चालक और बाइक सवार बिना मास्क लगाए पाए जाने पर जुर्माना भरेंगे. पुलिस ने शहर के विभिन्न स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान की शुरुआत कर दी है. शहर के गुलाब बाग चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस ने बिना मास्क लगाए सफर कर रहे करीब 50 बाइक सवार वाहनों के चालान काटे हैं.

धौलपुर न्यूज़, bikers without masks
धौलपुर में बिना मास्क बाइक चलाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है और कोई भी इसकी चपेट में आ सकता है. इसके बावजूद समाज के कुछ गैर जिम्मेदार लोग इसे लेकर गंभीर नहीं है. सरकार और प्रशासन की तमाम अपीलों के बावजूद गैर जिम्मेदार लोगों पर असर नहीं हो रहा है. सड़कों और बाजारों में लोग बिना मास्क लगाए धड़ल्ले से निकल जाते हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ धौलपुर पुलिस का रुख अब सख्त हो गया है.

धौलपुर में बिना मास्क वालों के काटे चालान

पढ़ें: बस-ट्रेन नहीं मिली तो साइकिल से घर के लिए रवावा हुए यूपी-बिहार के मजदूर

पिछले 2 दिनों से पुलिस ने बिना मास्क लगाकर वाहन चलाने पर कार्रवाई शुरू की है. यातायात प्रभारी रमेश सिंह ने बताया कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. तमाम समझाइश और दलीलों के बाद भी लोग नासमझ बन रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ अब पुलिस कार्रवाई करने से नहीं चूकेगी. सड़कों और बाजारों में बिना मास्क लगाए बाइक और कार चलाते हुए पाए जाने पर जुर्माना वसूलने की कार्रवाई शुरू कर दी है. बाइक चलाने वालों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है. ऐसा नहीं करने पर जुर्माना वसूल किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.